ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: मुफ्त की मिठाई ने खाई थानेदारी - बेवाना जितेंद्र सिंह पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में अपराधी के भाई और थानेदार के बीच फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. मामले को किसी तरह पुलिस अधिकारी सुलझाने में लगे थे. वहीं सोशल मीडिया पर उसी थानाध्यक्ष का अपराधी के भाई के साथ का एक वीडियो भी सामने आ गया. पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को लाइनहाजिर कर दिया.

ambedkar nagar news
अपराधी के भाई से नजदीकी में थानाध्यक्ष लाइन हाजिर.
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 5:54 PM IST

अम्बेडकरनगर: जिले में अपराधी के भाई और बेवाना थानाध्यक्ष के बीच फोन पर बातचीत का ऑडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था. इस मामले को पुलिस अधिकारी सुलझाने में लगे थे. वहीं सोमवार को सोशल मीडिया पर उसी थानाध्यक्ष और अपराधी के भाई के साथ का एक वीडियो भी सामने आ गया. पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को लाइनहाजिर कर दिया.

अपराधी के भाई से नजदीकी में थानाध्यक्ष लाइनहाजिर.

दरअसल दो दिन पूर्व एसओ बेवाना जितेंद्र सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपराधी के भाई से पूछ रहे थे कि रात में दबिश देने कब आऊं. वहीं सोमवार को उसी अपराधी के भाई के साथ थानेदार मिठाई खरीदते वीडियो में नजर आए. वीडियो में अपराधी का भाई पर्स निकालकर थानेदार की खरीदी मिठाई का भुगतान कर रहा है. अपराधी के भाई से नजदीकी और मुफ्त की मिठाई खरीदने का वीडियो भी वायरल हो गया.

अपराधी के भाई ने आरोप लगाया था कि एसओ 10 हजार ले चुके हैं और रुपये के लिए दबाव बना रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को लाइनहाजिर कर दिया. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेकर एसओ बेवाना जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक पूरे प्रकरण की जांच करेंगे.

अम्बेडकरनगर: जिले में अपराधी के भाई और बेवाना थानाध्यक्ष के बीच फोन पर बातचीत का ऑडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था. इस मामले को पुलिस अधिकारी सुलझाने में लगे थे. वहीं सोमवार को सोशल मीडिया पर उसी थानाध्यक्ष और अपराधी के भाई के साथ का एक वीडियो भी सामने आ गया. पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को लाइनहाजिर कर दिया.

अपराधी के भाई से नजदीकी में थानाध्यक्ष लाइनहाजिर.

दरअसल दो दिन पूर्व एसओ बेवाना जितेंद्र सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपराधी के भाई से पूछ रहे थे कि रात में दबिश देने कब आऊं. वहीं सोमवार को उसी अपराधी के भाई के साथ थानेदार मिठाई खरीदते वीडियो में नजर आए. वीडियो में अपराधी का भाई पर्स निकालकर थानेदार की खरीदी मिठाई का भुगतान कर रहा है. अपराधी के भाई से नजदीकी और मुफ्त की मिठाई खरीदने का वीडियो भी वायरल हो गया.

अपराधी के भाई ने आरोप लगाया था कि एसओ 10 हजार ले चुके हैं और रुपये के लिए दबाव बना रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को लाइनहाजिर कर दिया. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेकर एसओ बेवाना जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक पूरे प्रकरण की जांच करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.