अंबेडकरनगर: जिले के बसखारी थानाध्यक्ष पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्पीड़न और वसूली का आरोप लगाया था. इस पर भाजपा विधायक एसओ के निलंबन या लाइन हाजिर की मांग करते हुए धरने पर बैठी थीं. वहीं 5 दिन बाद मंगलवार को एसपी ने कार्रवाई करते हुए एसओ का तबादला कर दिया.
दरअसल 27 मई को टाण्डा भाजपा विधायक संजू देवी से कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि बसखारी थानाध्यक्ष उनका उत्पीड़न करते हैं और वसूली करते हैं. इसी मुद्दे को लेकर विधायक एसओ से बात करना चाहती थीं, लेकिन एसओ तैयार नहीं हुए. इस पर विधायक थाने पहुंचीं तो एसओ थाने से चले गए.
इसके बाद विधायक नाराज हो गईं और एसओ के निलंबन की मांग करने लगी. वरिष्ठ अधिकारियों ने थाने पहुंचकर बात की तो विधायक कुछ नरम पड़ीं और बात लाइन हाजिर पर आ टिकी. मौके पर मौजूद सीओ धर्मेंद्र सचान ने जांच कर 24 घण्टे में कार्रवाई करने का आश्वासन देकर विधायक को थाने से भेजा.
वहीं 24 घण्टे में तो कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन मंगलवार को जब कार्रवाई हुई तो एसओ मनोज सिंह का थाना जैतपुर ट्रांसफर कर दिया गया. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने ट्रांसफर की पुष्टि की है. इस बारे में विधायक संजू देवी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन वे कुछ बोलने को तैयार नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- अंबेडकरनगर: कंटेनमेंट जोन में नागरिकों की बढ़ी समस्याएं, दूध और सब्जी विक्रेताओं के प्रवेश पर रोक