अम्बेडकरनगर : जिले के जहांगीरगंज ब्लाक के ग्राम सभा दशरथपुर इटहिया के पुरवा कल्लुपुर में शौचालयों के निर्माण में फैले भ्रष्टाचार को ईटीवी ने अपनी खबर में प्रमुखता से दिखाया था. उसी खबर को संज्ञान में लेते हुए डीपीआरओ ने ग्राम विकास अधिकारी को निलम्बित कर दिया. डीआरपीओ ने कहा कि एक जांच कमेटी का गठन किया गया है जिसके रिपोर्ट के बाद ग्राम प्रधान पर भी कार्यवाही की जाएगी.
ईटीवी की खबर का असर -
- मामला अम्बेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज ब्लाक के ग्राम सभा दशरथपुर इटहिया के पुरवा कल्लुपुर का है.
- गांव में वर्षो से बन रहे कई दर्जन शौचालय आज भी अधूरे हैं ,इनमे न तो सीट है न ही गड्ढे तैयार हैं.
- शौचालयों के लिये गड्ढे खोद कर छोड़ दिये गए हैं.
- शौचालय बनाने का पैसा लाभार्थियों के खाते में नहीं जाता था.
- ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव मिलकर पैसा लाभार्थियों को देने के बजाय खुद ही डकार जाते थे.
- खबर को संज्ञान में लेकर डीपीआरओ ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया.
- एक जांच कमेटी का गठन किया, जिसके रिपोर्ट के बाद ग्राम प्रधान पर भी कार्यवाही की जाएगी .
शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर ग्राम विकास अधिकारी राम बली राम को निलंबित कर दिया है. पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ग्राम प्रधान जिलाजीत के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी .
- राम आशीष चौधरी, डीपीआरओ