अम्बेडकर नगर: हर रोज कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इसी के चलते जिले में मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. इसको लेकर शनिवार को जिला प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान डीएम और एसपी सड़क पर उतरे और जिला मुख्यालय के कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की.
प्रशासन ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा
कोरोना की दहशत बढ़ने के बाद मास्क और सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है, जिसका फायदा दुकानदार उठा रहें है. दुकानदार मास्क और सैनिटाइजर को दोगुने कीमत पर बेच रहें है. इसके चलते मास्क की कालाबाजारी को रोकने के लिए डीएम राकेश कुमार और एसपी आलोक प्रियदर्शी पूरे प्रशासनिक अमले के साथ सड़क पर उतरे और मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकांश मेडिकल स्टोर पर मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता नहीं थी.
दुकानदारों को लगाई कड़ी फटकार
डीएम ने दुकानदारों से पूछताछ की, जिसमें दुकानदारों स्टॉक खत्म होने की बात कही. वहीं जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर चेक किया, जिसके बाद डीएम ने दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई और कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें: बदायूं: कोरोना के दो संदिग्ध मरीज को देखने पहुंचे नगर विकास राज्य मंत्री
मेडिकल स्टोरों पर मास्क और सेनिटाइजर के उपलब्धता की जांच की जा रही है. साथ ही इसकी कालाबाजारी किसी भी हाल में नहीं होने दी जाएगी.
-राकेश कुमार, डीएम