अम्बेडकर नगर: जिला कारागार में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप का माहौल है. कैदी का शव बैरक में पंखे से लटकता मिला, जिसे देखकर कैदियों में सनसनी मच गई. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को नीचे उतरवाया. वहीं जेल प्रशासन इसे आत्महत्या मान रहा है, लेकिन इस पर कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.
बताया जा रहा कि जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टड़वा निवासी युवक नाबालिग लड़की के अपहरण और पास्को एक्ट में जेल में निरुद्ध था. इसका शव शनिवार को जेल की बैरक में पंखे से लटकता हुआ मिला. जेल के अंदर कैदी का शव मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि एक कैदी का शव बैरक में लटकता हुआ मिला है. शव को रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- अम्बेडकर नगर: बाढ़ में फंसे 300 जानवरों के लिए चला रेस्क्यू ऑपरेशन