अम्बेडकरनगरः जिले में तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला टाण्डा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक एक तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार किसान को जोरदार टक्कर मार दी. यही नहीं किसान साइकिल सहित कार में फंसकर कुछ दूर तक घसीटता रहा. हादसे में किसान की मौत हो गई. वहीं कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, टाण्डा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पैकोलिया निवासी 45 वर्षीय किसान घिसू सुबह तकरीबन 10 बजे खेत से काम कर के साइकिल से लौट रहा था. घिसू अभी हाइवे पर चल ही रहे थे कि पीछे आ रही तेज रफ्तार कार दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में घिस्सू को टक्कर मार दी. टक्कर बाद साइकिल कार फंस गई और काफी दूर तक घसीट लिया. हादसे में किसान घिसू की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोग जबतक कुछ समझ पाते कार सवार कार लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. टाण्डा कोतवाल राजेश पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, दुर्घटना करने वाली गाड़ी मौके से फरार हो गयी थी. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई होगी.
10 दिन पहले हुए सड़क हादसे में दो लोगों ने गंवाई जान
बीते 21 नवंबर को जिले के महरूआ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला था. यहां सुखारी गांव के पास हाइवे पर एक ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग इस हादसे में घायल भी हैं. ट्रक और ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है.