अम्बेडकरनगर: लुधियाना से चल कर अकबरपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन की एक बोगी में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. ट्रेन में महिला के मौत की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया. इसके बाद बोगी में सवार सभी 75 यात्रियों को क्वारंटीन कर जांच के लिए उनका सैंपल भेजा गया है. प्रशासन के मुताबिक, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इन लोगों को घर जाने की अनुमति दी जाएगी.
बुधवार को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन लुधियाना से यात्रियों को लेकर अकबरपुर पहुंची. इस ट्रेन में कुल 1338 यात्री सवार थे. ट्रेन की बोगी नंबर 11 में कुल 75 लोग सवार थे. इस बोगी में 55 वर्षीय एक वृद्ध महिला की मौत हो चुकी थी, जिसका शव अंबाला रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया था.
इसकी जानकारी जिला प्रशासन को लगते ही प्रशासन हरकत में आया और सभी 75 यात्रियों को उतार कर उन्हें नवोदय विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया है. सभी लोगों के सैंपल को कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. सीडीओ अनूप कुमार ने बताया कि ट्रेन में महिला की मौत की खबर मिली थी. ऐसे में उस बोगी के सभी यात्रियों को क्वारंटाइन कर उनकी जांच कराई जा रही है. उन सभी की रिपोर्ट आने तक सभी यहीं रहेंगे.