अंबेडकरनगर: कोरोना काल के चलते जिले के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को दूर करने के लिए सामाजिक संस्थाएं और युवा आगे आ रहे हैं. मंगलवार को युवाओं की टीम ने स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर रक्तदान किया. शिविर का शुभारंभ करते हुए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया.
कोरोना महामारी की वजह से रक्तदान में आई कमी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त का अभाव महसूस हो रहा था. जिसे दूर करने के लिए महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक के सहयोग से युवाओं ने कोरोना योद्धाओं को समर्पित रक्त दान शिविर का आयोजन किया.
अम्बेडकरनगर के टाण्डा क्षेत्र के ईनामीपुर बाजार में आयोजित इस शिविर में जिले के दूरदराज के लोगों ने रक्त दान किया. शिविर में कुल 24 लोगों ने रक्तदान किया, जबकि 50 से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया. जो महज एक फोन कॉल पर आकर रक्तदान करेंगे.
रक्तदान शिविर के दौरान पौधारोपण का कार्यक्रम भी हुआ. इसकी शुरुआत सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने पौधा लगाकर की. इस मौके पर युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि युवाओं के हौसले को मैं सलाम करता हूं. आज बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया है. अपेक्षा करता हूं कि ये कार्यक्रम ऐसे ही चलता रहेगा. मैं हर सहयोग के लिए तैयार हूं.