अंबेडकरनगर : कोरोना जैसी महामारी से जंग लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग को जिले में झटका लगा है. अपने साथी की गिरफ्तारी के विरोध में रिहाई की मांग कर रहे 102 और 108 एम्बुलेंस कर्मियों ने पूरे जिले में चक्का जाम कर दिया है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनके साथी की रिहाई नहीं की जाती तो पूरे प्रदेश में एम्बुलेंस का चक्का जाम कर दिया जाएगा.
एम्बुलेंस 102 और 108 के कर्मचारी मास्क और सैनेटाइजर जैसी वस्तुओं की मांग को लेकर दो दिन पहले हड़ताल पर थे, जिसको लेकर प्रशासन ने इनके संघ के जिलाध्यक्ष नीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके विरोध में गुरुवार को सभी कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया. कर्मियों ने जिले में संचालित सभी एम्बुलेंस को कलेक्ट्रेट के पास ला कर खड़ा कर दिया है. इन कर्मियों को मनाने की मनुहार चल रही है ,लेकिन ये अपने साथी की रिहाई की मांग पर अड़े हैं.
इसे भी पढ़ें-बरेली: ईटीवी भारत बना गरीब लोगों का सहारा, 200 भूखे परिवारों को खिलाया खाना
कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा का कहना है कि हम सैनेटाइजर ,मास्क और रोटी की मांग कर रहे हैं और दो दिन पहले इसी को लेकर प्रदर्शन किया गया था. जिस पर प्रशासन ने यहां के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है. जब तक उनकी रिहाई नहीं होती तब तक चक्का जाम रहेगा.