अम्बेडकरनगर: जिला अस्पताल में सपा नेता की गुंडागर्दी सामने आई है. सपा नेता ने स्त्री रोग विभाग के ऑपरेशन थियेटर में बने डॉक्टर के रेस्ट रूम में घुस कर डॉक्टरों से अभद्रता करना शुरू कर दी. सीएमएस की मौजूदगी में सपा नेता ने डॉक्टरों पर आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. हंगामे के कारण डॉक्टरों को ऑपरेशन के लिए भर्ती महिला को रेफर करना पड़ा. हंगामे का वीडियो सामने आने के बाद अब सपा नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.
बुधवार सुबह जिला अस्पताल के गायनी विभाग में महिला मरीज का ऑपरेशन चल रहा था. तभी सपा नेता धर्मेंद्र यादव ऑपरेशन थियेटर में बने डॉक्टर के रेस्ट रूम में घुस गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि दबंग नेता ने डॉक्टर के रेस्ट रूम में घुस कर पहले पूछा कि मरीज को एनस्थीसिया का इंजेक्शन किसने लगाया. इस पर डॉक्टर ने जवाब दिया. इसके बाद सपा नेता ने यह कहकर विवाद शुरू कर दिया कि इंजेक्शन डॉक्टर ने नहीं लगाया है.
पढ़ें- अंबेडकरनगर: न्याय के लिए 5 माह से भटक रहे हैं भाजपा जिला उपाध्यक्ष
मामला बढ़ता देख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी गौतम भी मौके पर पहुंचे तो सपा नेता ने डॉक्टरों पर पैसा मांगने का आरोप लगाया. सपा नेता के हंगामे के चलते सीजर के लिए भर्ती मरीज निशा को डॉक्टरों को रेफर करना पड़ा. इसी दौरान किसी ने पूरे हंगामे का वीडियो बना लिया. सीएमएस का कहना है कि ये अक्सर ही विवाद करते रहते हैं, जबकि धर्मेंद्र यादव कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
इस अस्पताल में केवल एक एनस्थीसिया का डॉक्टर है, मैंने पिछले 24 घंटे ड्यूटी की. डॉक्टर विजय तिवारी के कहने पर आज फिर तीन ऑपरेशन कराने आ गया, लेकिन ऐसे हंगामा होगा तो आज से 5 बजे के बाद कोई काम नहीं होगा.
-डॉ. एसडी मिश्रा, एनस्थीसिया, जिला अस्पताल, अम्बेडकरनगर