अंबेडकर नगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में फतह हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार के दौरान लोक लुभावने वादे किए जा रहे हैं. लेकिन ऐसे में जलालपुर की जनता क्या चाहती है. वह किन-किन मुद्दों पर वोट करना चाहती, जनता का मूड जानने के लिए देखिये ये रिपोर्ट.
उपचुनाव में कई पार्टियों ने लगाए दांव
आगामी 21 अक्टूबर को जलालपुर विधानसभा में उपचुनाव होना है. इस चुनाव में सपा, बसपा और भाजपा में त्रिकोणीय मुकाबला है. हालांकि कांग्रेस भी खेल बिगाड़ने की स्थिति में है. भाजपा ने राजेश सिंह, सपा ने सुभाष राय, बसपा ने डॉ. छाया वर्मा तो कांग्रेस ने सुनील मिश्रा पर दांव लगाया है.
इसे भी पढ़ें-अम्बेडकरनगर: मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने किया भूमि पूजन
राष्ट्रवाद के नाम पर कर रहे भ्रमित
जलालपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर जब ईटीवी भारत ने जलालपुर के सम्मनपुर बाजार में वहां की जनता से बात कर उनका मूड जानने का प्रयास किया, तो लोगों का साफ तौर पर कहना है कि हमे विकास चाहिए, नेता ऐसा हो जो बिजली, सड़क और अस्पताल की व्यवस्था कर सके, राष्ट्रवाद एक अलग मुद्दा है. लेकिन यहां राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को भरमाया जा रहा है.