ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, एक साथ एक रूट पर चलीं 500 बसें

उत्तर प्रदेश परिवहन ने सहसों से नवाबगंज तक के मार्ग पर एक साथ 500 बसों का संचालन किया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन के नाम एक साथ सबसे ज्यादा बसों के संचालन का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. बता दें कि इससे पहले 290 बसों के संचालन के साथ यह रिकॉर्ड आबू धाबी के नाम था.

author img

By

Published : Feb 28, 2019, 2:10 PM IST

एक साथ 500 बसों का संचालन कर बनाया विश्व रिकॉर्ड.


प्रयागराज: एक तरफ जहां कुंभ की दिव्यता और भव्यता पूरे देश में अपना परचम लहराकर ख्याति प्राप्त कर रही है. वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन ने भी एक नया कीर्तिमान रच दिया. गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने के लिए यूपी परिवहन की चलाई गई 500 कुम्भ स्पेशल शटल बसों का एक साथ, एक रूट पर संचालन किया गया. गुरुवार सुबह आठ बजे सहसों बाईपास से नवाबगंज तक के मार्ग पर ये बसें चलाई गईं.

एक साथ 500 बसों के संचालन के साथ बनाया विश्व रिकॉर्ड.

परिवहन विभाग की मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर इसका उद्घटान किया. शटल बसें सहसों बाईपास से कानपुर हाईवे पर चलकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगी. ये सभी बसें एक साथ, एक ही रूट पर आगे बढ़ेंगी. बता दें कि इससे पहले 290 बसों के संचालन के साथ यह रिकॉर्ड आबू धाबी के नाम था.


वहीं प्रयागराज कमिश्नर आशीष गोयल ने बताया कि कुंभ के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग बस श्रृंखला बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड रचा. इस दौरान एक साथ 500 बसों ने12 किलोमीटर का सफर तय किया. उन्होंने बताया कि एक साथ 500 बसें चलने से कुल 9 किमी लंबी बस श्रृंखला बनेगी, जो एक साथ आगे बढ़ेंगी. वहीं इसके साथ ही देश नाम एक और विश्व रिकॉर्ड जुड़ गया है.


प्रयागराज: एक तरफ जहां कुंभ की दिव्यता और भव्यता पूरे देश में अपना परचम लहराकर ख्याति प्राप्त कर रही है. वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन ने भी एक नया कीर्तिमान रच दिया. गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने के लिए यूपी परिवहन की चलाई गई 500 कुम्भ स्पेशल शटल बसों का एक साथ, एक रूट पर संचालन किया गया. गुरुवार सुबह आठ बजे सहसों बाईपास से नवाबगंज तक के मार्ग पर ये बसें चलाई गईं.

एक साथ 500 बसों के संचालन के साथ बनाया विश्व रिकॉर्ड.

परिवहन विभाग की मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर इसका उद्घटान किया. शटल बसें सहसों बाईपास से कानपुर हाईवे पर चलकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगी. ये सभी बसें एक साथ, एक ही रूट पर आगे बढ़ेंगी. बता दें कि इससे पहले 290 बसों के संचालन के साथ यह रिकॉर्ड आबू धाबी के नाम था.


वहीं प्रयागराज कमिश्नर आशीष गोयल ने बताया कि कुंभ के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग बस श्रृंखला बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड रचा. इस दौरान एक साथ 500 बसों ने12 किलोमीटर का सफर तय किया. उन्होंने बताया कि एक साथ 500 बसें चलने से कुल 9 किमी लंबी बस श्रृंखला बनेगी, जो एक साथ आगे बढ़ेंगी. वहीं इसके साथ ही देश नाम एक और विश्व रिकॉर्ड जुड़ गया है.

गिनीज बुक विश्व रिकार्ड में यूपी रोडवेज ने एक साथ 500 बस चला कर नाम किया दर्ज 

7000668169

प्रयागराज: एक तरफ जहाँ कुंभ की दिव्यता और भव्यता पूरे देश में अपना परचम परचम लहराकर ख्याति प्राप्त की है. उसी तरह यूपी रोडवेज ने अपने इतिहास में एक नया कृतिमान रच दिया.
गिनीज बुक में विश्व रिकार्ड दर्ज कराने के लिए उ.प्र. रोडवेज की कुम्भ पर्यटन में चलाई गयी 500 शटल बसों का एक साथ, एक रूट पर संचालन की गई. गुरुवार की सुबह 8 बजे सहसों बाईपास से नवाबगंज तक के मार्ग पर बसे चलाई गई.

 कार्यक्रम के शुभारंभ में यूपी परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह दिनांक झण्डी दिखाकर उद्घटान किया. शटल बसें सहसों बाईबास से कानपुर हाईवे पर चलकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा पहुंचेंगे. सभी बसे एक साथ ही एक रूट के अनुसार आगे बढ़ेंगी.

प्रयागराज कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुंभ के पावन अवसर आज एक नया इतिहास उत्तर प्रदेश के रोडवेज विभाग बस श्रृंखला बनाकर विश्व रिकॉर्ड रचा जाएगा. एक साथ 500 बस 12 किलो मीटर का सफ़र तय करेंगी. पांच सौ बस एक साथ चलने से कुल 9 किमी की लंबी बस क्रम श्रृंखला बनकर एक साथ आगे बढ़ेंगी. देश नाम एक और विश्व रिकॉर्ड का पन्ना जुड़ गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.