प्रयागराज: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इलाहाबाद विश्विद्यालय के 12 फरवरी को एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करेंगे. अखिलेश के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से विवि कैम्पस में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ सांसद धर्मेंद्र यादव और अन्य समाजवादी नेता भी आएंगे.
छात्र नेता रघुवेन्द्र यादव ने कहा कि इलाहबाद विश्वविद्यालय छात्रों का है और छात्र अध्यक्ष ऐसे कार्यक्रमों में किसी को भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सकते हैं. इसलिए अखिलेश यादव के आगमन को लेकर विश्विद्यालय छात्र पूरी तैयारी में है और उनके भव्य स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई है.
इलाहबाद विश्विद्यालय में अखिलेश यादव के आगमन को लेकर विपक्षी दल के छात्र नेता इसका लागतार विरोध कर रहे हैं. एवीबीपी छात्र नेता सौरभ सिंह का कहना है कि समाजवादी पार्टी इलाहबाद विश्विद्यालय को निजी कार्यक्रम के लिये प्रयोग कर रही है जिसका हम सभी छात्र विरोध करते है.