ETV Bharat / state

प्रयागराज: बस की चपेट में आने से आईटीआई छात्र की मौत - road accident

प्रयागराज में मांडा थाना क्षेत्र के बभनी हेठार निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय, नैनी से आईटीआई कर रहा था. शव के घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बस की चपेट में आने से आईटीआई छात्र की मौत
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 2:34 PM IST

प्रयागराज: मांडा थाना क्षेत्र के बभनी हेठार निवासी 22 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय, नैनी से आईटीआई कर रहा था. शव के घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बस की चपेट में आने से आईटीआई छात्र की मौत.

मनीष कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय सोहन लाल विश्वकर्मा नैनी से घर आते समय बस में बैठा. जैसे ही बस पचदेवरा स्टैंड पर खड़ी हुई तभी वह पानी पीने के लिए नीचे उतरा. ठीक उसी समय बस चल पड़ी और दोबारा बस पकड़ने के चक्कर में उसका हाथ छूट गया. बस का धक्का लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आनन-फानन में साथी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत बताया. मनीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

प्रयागराज: मांडा थाना क्षेत्र के बभनी हेठार निवासी 22 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय, नैनी से आईटीआई कर रहा था. शव के घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बस की चपेट में आने से आईटीआई छात्र की मौत.

मनीष कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय सोहन लाल विश्वकर्मा नैनी से घर आते समय बस में बैठा. जैसे ही बस पचदेवरा स्टैंड पर खड़ी हुई तभी वह पानी पीने के लिए नीचे उतरा. ठीक उसी समय बस चल पड़ी और दोबारा बस पकड़ने के चक्कर में उसका हाथ छूट गया. बस का धक्का लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आनन-फानन में साथी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत बताया. मनीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

Intro:मांण्डा /प्रयागराज

सड़क हादसे मे आई .टी .आई .के छात्र की मौत ।

मांडा थाना क्षेत्र के बभनी हेठार निवासी मनीष कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय सोहन लाल विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष जो कि दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय नैनी से आई टी आई कर रहा था । वापस नैनी से घर आते समय बस में बैठा जैसे ही बस पचदेवरा पहुंच स्टैंड पर खड़ी हुई तभी मनीष कुमार पानी पीने के लिए उतरा तभी बस चल पड़ी और दुबारा बस पकड़ने के चक्कर में हाथ छूट गया बस का धक्का लगने से गिर गया जिससे सर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई । साथियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत बताया । मनीष तीन भाई में सबसे छोटा था । शव घर पहुचने पर परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है ।
Body:*मांण्डा /प्रयागराज*

सड़क हादसे मे आई .टी .आई .के छात्र की मौत ।

मांडा थाना क्षेत्र के बभनी हेठार निवासी मनीष कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय सोहन लाल विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष जो कि दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय नैनी से आई टी आई कर रहा था । वापस नैनी से घर आते समय बस में बैठा जैसे ही बस पचदेवरा पहुंच स्टैंड पर खड़ी हुई तभी मनीष कुमार पानी पीने के लिए उतरा तभी बस चल पड़ी और दुबारा बस पकड़ने के चक्कर में हाथ छूट गया बस का धक्का लगने से गिर गया जिससे सर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई । साथियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत बताया । मनीष तीन भाई में सबसे छोटा था । शव घर पहुचने पर परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है ।

Rajesh kumar gaur ..10007...9305630400Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.