प्रयागराज: मांडा थाना क्षेत्र के बभनी हेठार निवासी 22 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय, नैनी से आईटीआई कर रहा था. शव के घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मनीष कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय सोहन लाल विश्वकर्मा नैनी से घर आते समय बस में बैठा. जैसे ही बस पचदेवरा स्टैंड पर खड़ी हुई तभी वह पानी पीने के लिए नीचे उतरा. ठीक उसी समय बस चल पड़ी और दोबारा बस पकड़ने के चक्कर में उसका हाथ छूट गया. बस का धक्का लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
आनन-फानन में साथी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत बताया. मनीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.