ETV Bharat / state

कुंभ ने देश और दुनिया में रचे कई कीर्तिमान : सीएम योगी

author img

By

Published : Mar 5, 2019, 10:49 PM IST

यूपी के प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले का समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया. सीएम योगी और राज्यपाल राम नाइक के साथ कई मंत्री समारोह में शामिल हुए. इस दौरान मेले में तैनात 75 वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

कुंभ 2019 का समापन समारोह आयोजित

प्रयागराज : आस्था के महापर्व कुम्भ के समापन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल राम नाईक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व कई मंत्री शामिल हुए. सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष के कुम्भ ने देश दुनिया में एक कीर्तिमान रच दिया है. कुम्भ में 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इसके साथ ही कुम्भ ने तीन विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.


सीएम योगी ने कुम्भ के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए उनका अभिनंदन किया. उन्होंने बताया कि यूनेस्को ने देश के सबसे धार्मिक स्थल का स्थान प्रयागराज को दिया है. इस कुम्भ में किले के अंदर 400 साल से बंद अक्षय वट वृक्ष का दर्शन कराने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने किया है. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.

कुंभ 2019 का समापन समारोह आयोजित

75 वरिष्ठ अधिकारी हुए सम्मानित
सीएम ने कुंभ की व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि एक साथ इतनी भारी संख्या में आने वाली भीड़ को कंट्रोल करने का जो काम अधिकारियों ने किया है, वह भी तारीफ के काबिल है. समापन समारोह के दौरान मेले में तैनात पुलिस समेत 28 विभागों के लगभग 75 वरिष्ठ अधिकारियों को सीएम योगी और राज्यपाल के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इनमें मेला अधिकारी विजय किरण आनंद, डीआईजी कुम्भ मेला, आईजी जोन मोहित अग्रवाल, एसएसपी नितीन तिवारी, डीएम सुहास एलवाई और कमिश्नर आशीष गोयल मुख्य रहे.

कुंभ पीने से भी मिलता है कुंभ नहाने जितना पुण्य
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि 2019 का कुम्भ इलाहाबाद में नहीं बल्कि प्रयागराज में हुआ है. जिस तरह सीएम योगी ने कहा सभी नेता और मंत्रियों ने कुम्भ में स्नान किया है, लेकिन हमने स्नान नहीं किया है. मैं उनको यही बताना चाहूंगा कि मैंने कुंभ स्नान नहीं किया, लेकिन गंगा के जल को पिया है. कुम्भ स्नान की तरह कुम्भ पीने से भी उतने ही पुण्य की प्राप्ति होती है. मैं पुनः सभी साथियों को फिर से बधाई देता हूं.

undefined

प्रयागराज : आस्था के महापर्व कुम्भ के समापन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल राम नाईक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व कई मंत्री शामिल हुए. सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष के कुम्भ ने देश दुनिया में एक कीर्तिमान रच दिया है. कुम्भ में 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इसके साथ ही कुम्भ ने तीन विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.


सीएम योगी ने कुम्भ के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए उनका अभिनंदन किया. उन्होंने बताया कि यूनेस्को ने देश के सबसे धार्मिक स्थल का स्थान प्रयागराज को दिया है. इस कुम्भ में किले के अंदर 400 साल से बंद अक्षय वट वृक्ष का दर्शन कराने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने किया है. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.

कुंभ 2019 का समापन समारोह आयोजित

75 वरिष्ठ अधिकारी हुए सम्मानित
सीएम ने कुंभ की व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि एक साथ इतनी भारी संख्या में आने वाली भीड़ को कंट्रोल करने का जो काम अधिकारियों ने किया है, वह भी तारीफ के काबिल है. समापन समारोह के दौरान मेले में तैनात पुलिस समेत 28 विभागों के लगभग 75 वरिष्ठ अधिकारियों को सीएम योगी और राज्यपाल के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इनमें मेला अधिकारी विजय किरण आनंद, डीआईजी कुम्भ मेला, आईजी जोन मोहित अग्रवाल, एसएसपी नितीन तिवारी, डीएम सुहास एलवाई और कमिश्नर आशीष गोयल मुख्य रहे.

कुंभ पीने से भी मिलता है कुंभ नहाने जितना पुण्य
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि 2019 का कुम्भ इलाहाबाद में नहीं बल्कि प्रयागराज में हुआ है. जिस तरह सीएम योगी ने कहा सभी नेता और मंत्रियों ने कुम्भ में स्नान किया है, लेकिन हमने स्नान नहीं किया है. मैं उनको यही बताना चाहूंगा कि मैंने कुंभ स्नान नहीं किया, लेकिन गंगा के जल को पिया है. कुम्भ स्नान की तरह कुम्भ पीने से भी उतने ही पुण्य की प्राप्ति होती है. मैं पुनः सभी साथियों को फिर से बधाई देता हूं.

undefined
Intro: कुम्भ समापन समारोह में पहुंचे सीएम योगी ने कहा- 24 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर रचा नया कृतिमान

7000668169

प्रयागराज: कुम्भ मेला समापन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल में पहुंचे. सीएम के साथ राज्यपाल रामनाईक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व अन्य मंत्री मंच मौजूद रहे हैं. मुख्यमंत्री अरैल हेलीपैड से उतारकर सीधे कुम्भ मेला क्षेत्र में बने गंगा पंडाल में पहुंचे. कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान कुम्भ में लगे वरिष्ठ अधिकारी सीएम योगी का मंच में स्वागत किया.

समारोह को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष के कुम्भ ने देश दुनिया मे अपना एक कृतिमान रच दिया है. 2019 के इस कुम्भ में 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर एक नया कृतिमान आपने नाम किया. इसके साथ ही इस कुम्भ को तीन विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर देश दुनिया मे अपना परचम लहराया. सीएम योगी ने कुम्भ के सभी कार्यमचरियों और अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन करने के साथ उनका अभिनंदन किया.


Body:श्रद्धालुओं को मिला अझयवट का दर्शन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2019 के इस कुम्भ देश दुनिया मे अपना नाम दर्ज किया ही है. साथ ही यूनेस्को ने भी देश सबसे धर्मिक स्थल का नाम प्रयागराज को ही दिया है. साथ ही इस कुम्भ में 400 साल से बंद किला के अंदर अझवयट वृक्ष का दर्शन कराने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. सीएम आगे अपने संबोधन करते हुया कहा कि अगर मैं व्यवस्था की बात करूँ तो जिस तरह कुम्भ की व्यवस्था की गई एक साथ इतने भारी संख्या आने वाले भीड़ को कंट्रोलिंग का काम अधिकारियों ने किया है वह भी तारीफ के काबिल है.

सीएम योगी के स्वागत में किया गया रंगारंग कार्यक्रम

रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन समारोह की शुरुआत की गई. अलग-अलग प्रान्तों से आये फोक कलाकार ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चारचांद लगा दिए. इसके बाद कुम्भ मेला अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों ने समापन समारोह में आये मुख्य अतिथि सीएम योगी और राज्यपाल का पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.



Conclusion:75 वरिष्ठ अधिकारी हुए सम्मानित

समापन समाहरोह में कुम्भ मेले में तैनात पुलिस समेत 28 विभागों के लगभग 75 वरिष्ठ अधिकारी सीएम योगी और राज्यपाल के हाथों। प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए गए. सबसे पहले मेला अधिकारी विजय किरण आनंद, डीआईजी कुम्भ मेला, आईजी जोन मोहित अग्रवाल, एसएसपी नितीन तिवारी, डीएम सुहास एलवाई, कमिश्नर आशीष गोयल और अन्य अधिकारी गढ़ को को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

2019 में हुया प्रयागराज में कुम्भ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि 2019 का कुम्भ इलाहाबाद में नहीं बल्कि प्रयागराज में हुया है. आगे राज्यपाल ने कहा कि जिस तरह सीएम योगी ने कहा सभी नेता मंत्री कुम्भ में स्नान किया है लेकिन हमने स्नान नहीं किया है. मैं उनको यही बताना चाहूंगा कि मैंने का स्नान नहीं किया लेकिन गंगा के जल को पिया है. कुम्भ स्नान की तरह कुम्भ पीने से ही उतना पुण्य की प्राप्ति होती है. मैं पुनः सभी साथियों को फिर से बधाई देता हूँ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.