ETV Bharat / state

कुम्भ 2019: जूना अखाड़ा ने किया आखिरी शाही स्नान, महिला नागा सन्यासियों में भी दिखा उत्साह - बसंत पंचमी

कुंभ में आखिरी शाही स्नान को लेकर जूना अखाड़ा ने आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान महिला नागा संयासियों की टोली भी इनके साथ नजर आई.

तीसरा शाही स्नान.
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 1:48 PM IST

प्रयागराज: हर हर महादेव और जय गंगा मइया का जयकारा लगाते हुए जूना अखाड़ा के साधु, संत जब शाही स्नान के लिए छावनी से बाहर निकले तो नागा साधुओं को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर संतों का दर्शन कर आशीष लिया. बता दें कि सबसे अधिक नागा साधु जूना अखाड़ा में मौजूद हैं.

जूना अखाड़ा ने लगाई आस्था की डुबकी.
undefined

कुम्भ मेले में आखिरी शाही स्नान के लिए जूना अखाड़ा के हजारों नागा साधुओं ने पूरी आस्था के साथ गंगा में डुबकी लगाई. इसके तुरंत बाद आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर और नागा साधुओं ने वापसी करते हुए जमकर करतब दिखाया. इसमें कोई तलवार भाजता नजर आया तो कोई त्रिशूल लेकर भगवान शिव के जयकारे लगाने में व्यस्त रहा.

महिला नागा संयासी भी रहीं शामिल


जूना अखाड़ा के साधू संत आगे-आगे चले तो उसके पीछे महिला नागाओं की टोली भी निकली. इस दौरान हर किसी की नजरें महिला नागा संयासियों के ऊपर टिकी रहीं. महिला सन्यासियों का आचार्य महामंडलेश्वर और महंत आगे-आगे चले और पीछे-पीछे महिला अवधूतुनि भस्म लगाए नजर आईं. बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर देश दुनिया के संत महत्माओं ने आस्था की डुबकी लगाई.

प्रयागराज: हर हर महादेव और जय गंगा मइया का जयकारा लगाते हुए जूना अखाड़ा के साधु, संत जब शाही स्नान के लिए छावनी से बाहर निकले तो नागा साधुओं को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर संतों का दर्शन कर आशीष लिया. बता दें कि सबसे अधिक नागा साधु जूना अखाड़ा में मौजूद हैं.

जूना अखाड़ा ने लगाई आस्था की डुबकी.
undefined

कुम्भ मेले में आखिरी शाही स्नान के लिए जूना अखाड़ा के हजारों नागा साधुओं ने पूरी आस्था के साथ गंगा में डुबकी लगाई. इसके तुरंत बाद आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर और नागा साधुओं ने वापसी करते हुए जमकर करतब दिखाया. इसमें कोई तलवार भाजता नजर आया तो कोई त्रिशूल लेकर भगवान शिव के जयकारे लगाने में व्यस्त रहा.

महिला नागा संयासी भी रहीं शामिल


जूना अखाड़ा के साधू संत आगे-आगे चले तो उसके पीछे महिला नागाओं की टोली भी निकली. इस दौरान हर किसी की नजरें महिला नागा संयासियों के ऊपर टिकी रहीं. महिला सन्यासियों का आचार्य महामंडलेश्वर और महंत आगे-आगे चले और पीछे-पीछे महिला अवधूतुनि भस्म लगाए नजर आईं. बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर देश दुनिया के संत महत्माओं ने आस्था की डुबकी लगाई.

Intro:कुम्भ 2019: नागाओं के दल के साथ आखरी शाही स्नान किया जूना अखाड़ा, महिला नागा सन्यासियों में दिखा उत्साह

7000668169

प्रयागराज: हर हर महादेव, जय गंगा मइया के जयकारा लगाते हुए जूना अखाड़ा के साधू, महात्मा और नागा साधू जब शाही स्नान करने के लिए छवानी से बाहर निकले तो श्रद्धालुओं का जन सैलाब नागा साधू को देखने के लिए उमड़ पड़े. हाथ जोड़कर खड़े श्रद्धालुओं ने संतों का दर्शन कर आशीष लिया. सभी अखाड़ों में सबसे अधिक नागा साधू जूना अखाड़ा में मौजूद है. बसन्त पंचमी पर्व पर आखिरी शाही स्नान करने के लिए जूना अखाड़ा के महंत पूरे दल बल के साथ गंगा में डुबकी लगाई. रास्ते मे निकलते समय नागाओं ने करतब दिखकर श्रद्धालुओं का मनमोह लिया.


Body:हजारों की संख्या में नागा साधुओं ने किया स्नान

कुम्भ मेले के आखिरी शाही स्नान करने के लिए जूना अखाड़े के हजारों की संख्या में नागा साधू पूरे आस्था के साथ डुबकी लगाई. इसके तुरंत बाद आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर और नागा साधू स्नान के बाद तुरंत वापसी करते हुए जमकर करतब दिखया. कोई तलवार भंजता नजर आया तो कोई त्रिशूल लेकर भगवान शिव के जयकारे लगाने में बिजी रहे. इस दौरान भारी सांख्य में पुलिस फोर्स तैनात रहे.


Conclusion:महिला नागा संयासी रही शामिल

जूना अखाड़ा के साधू संत आगे-आगे चले तो उसके पीछे महिला नागाओं की टोली निकली तो हर किसी की नजरे महिला नागा संयासी के ऊपर टिकी रही. महिला सन्यासिनी के आचार्य महामंडलेश्वर और महंत आगे-आगे चले और पीछे-पीछे महिला अवधूतुनि भस्म लगाए नजर आई. बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर देश दुनिया के संत महत्माओं ने आस्था की डुबकी लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.