ETV Bharat / state

प्रयागराज: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के दर्शन के लिये उमड़े श्रद्धालु

महाशिवरात्रि पर्व आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. सभी प्रमुख मंदिर, शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. इस दौरान भक्त शिव की आराधना विधि विधान से करते हैं. शिवलिंग पर जलाभिषेक और रूद्राभिषेक, बेल पत्ता, धतूर पट्टी अर्पित करते हैं.

भगवान शिव के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 12:05 AM IST

प्रयागराज : महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव के मंदिर और शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है. संगमनगरी के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. भगवान शिव के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु मंदिर में लाइन लगाकर खड़े रहे.

भगवान शिव के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

सभी श्रद्धालु भगवान शिव के जयकारों के साथ दर्शन कर रहे हैं. दर्शन करने वाले श्रद्धालु महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को विशेष रूप से चढ़ावा चढ़ाते हैं, जिसमें धतूर पट्टी, फूल, बेल पत्ता, दूध और जलाभिषेक भी अर्पित करते हैं.

मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन जो भी श्रद्धालु शिव के दर्शन कर लेता है, उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है. इसलिए सुबह से ही पांडेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. मंदिर के पुजारी राजेश गिरी बताते हैं कि यह मंदिर पुरातन समय का है इस मंदिर की खोज पांच पांडव ने की है.

इस मंदिर में शिवलिंग को किसी ने स्थापित नहीं किया है, बल्कि यह अपने आप से यहां वर्षों से विराजमान हैं. पुजारी बताते हैं एक बार इस मंदिर को औरंगजेब ने तोड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह असफल रहा है. जब औरंगजेब के सैनिकों ने शिवलिंग पर वार किया तो वहां से खून बाहर निकलने लगा. अलग-अलग तरह के जानवर भी बाहर निकले, जिससे घबराकर औरंगजेब और उसके सैनिक भाग खड़े हुए.

undefined

प्रयागराज : महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव के मंदिर और शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है. संगमनगरी के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. भगवान शिव के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु मंदिर में लाइन लगाकर खड़े रहे.

भगवान शिव के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

सभी श्रद्धालु भगवान शिव के जयकारों के साथ दर्शन कर रहे हैं. दर्शन करने वाले श्रद्धालु महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को विशेष रूप से चढ़ावा चढ़ाते हैं, जिसमें धतूर पट्टी, फूल, बेल पत्ता, दूध और जलाभिषेक भी अर्पित करते हैं.

मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन जो भी श्रद्धालु शिव के दर्शन कर लेता है, उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है. इसलिए सुबह से ही पांडेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. मंदिर के पुजारी राजेश गिरी बताते हैं कि यह मंदिर पुरातन समय का है इस मंदिर की खोज पांच पांडव ने की है.

इस मंदिर में शिवलिंग को किसी ने स्थापित नहीं किया है, बल्कि यह अपने आप से यहां वर्षों से विराजमान हैं. पुजारी बताते हैं एक बार इस मंदिर को औरंगजेब ने तोड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह असफल रहा है. जब औरंगजेब के सैनिकों ने शिवलिंग पर वार किया तो वहां से खून बाहर निकलने लगा. अलग-अलग तरह के जानवर भी बाहर निकले, जिससे घबराकर औरंगजेब और उसके सैनिक भाग खड़े हुए.

undefined
Intro:प्रयागराज: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के दर्शन को उमंडे श्रद्धालु, पांच पांडव भी कर चूंके मंदिर के दर्शन 7000668169 प्रयागराज: महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव के मंदिर और शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है. संगमनगरी के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालु स्नान करने के बाद भगवान शिव के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में मंदिर में लाइन लगाकर खड़े हुए. हर कोई भगवान शिव के जयकारों के साथ बड़े ही उल्लास के साथ भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं. दर्शन करने वाले श्रद्धालु आज के दिन भगवान शिव को विशेष रूप से चढ़ावा चढ़ाते है. जिसमें धतूर पट्टी, फूल,बेल पत्ता,दूध और जलाभिषेक करते हैं. कहा जाता है कि आज के दिन शिव के दर्शन करने से सभी की मनोकामना पूर्ण रूप से पुण्य होती है. इसलिए सुबह से ही पांडेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा हुया है.


Body:पांच पंडों की थी खोज मंदिर के पुजारी राजेश गिरी बताते हैं यह मंदिर पुरातन समय की है इस मंदिर की खोज पांच पांडव ने की है. इस मंदिर के शिवलिंग को किसी ने स्थापित नहीं किया है बल्कि यह अपने आप से यहाँ वर्षों से विराजमान है. पुजारी बताते हैं एक बार इस मंदिर को औरंगजेब ने तोड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह असफल रहा है. जब औरंगजेब के सैनिकों ने शिवलिंग पर वार किया तो वहाँ से खून का रक्त बाहर निकलने लगा और अलग-अलग तरह के जानवर भी बाहर निकले. तभी घबरा कर औरंगजेब और उसके सैनिक भाग खड़े हुए. मंदिर का पूजा श्री राम नर भी की है.


Conclusion:पुरुष और महिला भक्तों का लगा हुआ है ताता मंदिर के पुजारी बताते है कि महाशिवरात्रि पर्व पर ब्रती महिला और पुरूष सुबह दो बजे से भगवान शिव के दर्शन करने के लिए कतार लगी हुई हैं. सुबह से लेकर अब तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन कर चुकें हैं. रात 10 बजे भगवान शिव के आरती के बाद मंदिर का कपाट बंद कर दिया जाएगा. प्रयागराज के भगवान शिव धामों में पूर्वी पंचकोशी धाम पांडेश्वर नाथ है. सुबह से ही जयकारों से पांडेश्वर नाथ धाम गूंज उठा है. लगातार श्रद्धालुओं का आगमन बना हुआ है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.