प्रयागराज : महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव के मंदिर और शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है. संगमनगरी के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. भगवान शिव के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु मंदिर में लाइन लगाकर खड़े रहे.
सभी श्रद्धालु भगवान शिव के जयकारों के साथ दर्शन कर रहे हैं. दर्शन करने वाले श्रद्धालु महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को विशेष रूप से चढ़ावा चढ़ाते हैं, जिसमें धतूर पट्टी, फूल, बेल पत्ता, दूध और जलाभिषेक भी अर्पित करते हैं.
मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन जो भी श्रद्धालु शिव के दर्शन कर लेता है, उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है. इसलिए सुबह से ही पांडेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. मंदिर के पुजारी राजेश गिरी बताते हैं कि यह मंदिर पुरातन समय का है इस मंदिर की खोज पांच पांडव ने की है.
इस मंदिर में शिवलिंग को किसी ने स्थापित नहीं किया है, बल्कि यह अपने आप से यहां वर्षों से विराजमान हैं. पुजारी बताते हैं एक बार इस मंदिर को औरंगजेब ने तोड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह असफल रहा है. जब औरंगजेब के सैनिकों ने शिवलिंग पर वार किया तो वहां से खून बाहर निकलने लगा. अलग-अलग तरह के जानवर भी बाहर निकले, जिससे घबराकर औरंगजेब और उसके सैनिक भाग खड़े हुए.