प्रयागराज: पुलवामा में आतंकी हमले से देश उबर नहीं पाया है. जवाबी कार्रवाई में किए गए एयर स्ट्राइक को बीजेपी सरकार ने चुनावी मुद्दा बना दिया. भाजपा चुनाव प्रचार करते नजर आ रही है. प्रयागराज में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें '56 इंच का सीना है, सिर उठाकर जीना है' जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं.
जवानों के शहीद होने का सिलसिला लगातार जारी है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए जनपद में जमकर पोस्टर लगवा रहे हैं. सभी पोस्टरों में लड़ाकू विमान की और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है.
पोस्टर में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की भी तस्वीर छपी हुई है. पोस्टर में यह भी लिखा हुआ है कि 'एक बार फिर मोदी सरकार'.