अलीगढ़: जिले में किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना थाना अतरौली क्षेत्र में होने वाली नुमाइश की है. किशोरी नुमाइश देखने गई थी. वहां युवकों ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी. किशोरी के विरोध करने पर उसके साथ अभद्रता की गई. शरारती युवकों ने जमकर उत्पात भी मचाया. छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस की तरफ से अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि किशोरी के साथ आए परिजनों ने जब इस छेड़छाड़ का विरोध किया, तो आरोपियों ने परिजनों और पीड़ित किशोरी को पीट दिया.
वीडियो की हो रही जांच
इस मामले में अतरौली क्षेत्राधिकारी सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि थाने पर कोई शिकायत नहीं आई है. इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो की जांच कराई जा रही है.