अलीगढ़: जिले में बन्नादेवी क्षेत्र एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां घर से काम करने की तलाश में निकले युवक शीशपाल का शव तालाब में मिला है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही युवक काम की तलाश में हिमाचल प्रदेश से अपने भाई के पास रहने आया था. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
- जिले के बन्नादेवी क्षेत्र स्थित कलार का नगला इलाके का मामला है.
- मृतक शीशपाल अपने भाई के घर रहकर मजदूरी करता था.
- मंगलवार को काम करने की तलाश में मृतक शीशपाल निकला तो काफी समय तक घर वापस नहीं लौटा.
- घर नहीं लौटने पर परिजनों ने शीशपाल की काफी तलाश की.
- तालाब में अज्ञात शव मिलने की सूचना पर जब परिजन पहुंचे तो उन्होंने शीशपाल की शिनाख्त की.
- घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मृतक के परिजन रमेश ने बताया कि भाई काम करने गया था. जब वह नहीं आया तो हम लोगों ने उसको काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. बाद में तालाब में उसका शव मिला.
बन्नादेवी क्षेत्र में तालाब में एक युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि युवक हिमाचल प्रदेश से आया था. कल अपने भाई के यहां रुका था. शव का पोस्टमार्टम कराकर के आगे की जो भी विधिक कार्रवाई है, वह पुलिस द्वारा की जा रही है.
- मणिलाल पाटीदार, एसपी आरए