ETV Bharat / state

योगी के मंत्रियों ने किया स्टेट यूनिवर्सिटी व डिफेंस कॉरिडोर का निरीक्षण, मंत्री असीम अरुण ने कहा- परेशानी हो तो खुलकर बोले अधिकारी - inspected the State University

प्रदेश सरकार से आए मंत्रियों ने शनिवार की शाम को डिफेंस कॉरिडोर व स्टेट यूनिवर्सिटी के निर्माण की प्रगति जानी. लोधा पहुंचे गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, राज्यमंत्री असीम अरुण, राज्यमंत्री रामकेश निषाद व राज्यमंत्री अनूप वाल्मीकि ने यूनिवर्सिटी का मॉडल देखा. वहीं, इस दौरान मौके पर मौजूद रही डीएम सेल्वा कुमारी जे ने मॉडल के अनुरूप चल रहे निर्माण कार्यों की मंत्रियों को जानकारी दी.

Aligarh  State University and Defense Corridor  Aligarh latest news  Aligarh news  Yogi ministers reached Aligarh  inspected the State University  योगी के मंत्रियों ने किया स्टेट यूनिवर्सिटी का निरीक्षण
Aligarh State University and Defense Corridor Aligarh latest news Aligarh news Yogi ministers reached Aligarh inspected the State University योगी के मंत्रियों ने किया स्टेट यूनिवर्सिटी का निरीक्षण
author img

By

Published : May 1, 2022, 11:53 AM IST

अलीगढ़: प्रदेश सरकार से आए मंत्रियों ने शनिवार की शाम को डिफेंस कॉरिडोर व स्टेट यूनिवर्सिटी के निर्माण की प्रगति जानी. लोधा पहुंचे गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, राज्यमंत्री असीम अरुण, राज्यमंत्री रामकेश निषाद व राज्यमंत्री अनूप वाल्मीकि ने यूनिवर्सिटी का मॉडल देखा. वहीं, इस दौरान मौके पर मौजूद रही डीएम सेल्वा कुमारी जे ने मॉडल के अनुरूप चल रहे निर्माण कार्यों की मंत्रियों को जानकारी दी. वहीं, राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने के बाद मंत्रियों ने डिफेंस कॉरिडोर का जायजा लिया.

इस दौरान राज्यमंत्री अरुण असीम ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में शामिल है. इस परियोजना में देरी नहीं होनी चाहिए. निर्माण कार्य में किसी तरह की परेशानी हो तो अधिकारी खुलकर बोलें. सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा. कोई अड़चन निर्माण कार्य में नहीं आनी चाहिए. वहीं, मंत्री असीम अरुण ने डिफेंस कॉरिडोर में कराए जा रहे विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों के लिए निर्धारित किए गए माइलस्टोन के बारे में भी सवाल पूछे और उन्होंने कहा कि परियोजना को लंबित न रखा जाए. हमारा निरीक्षण परियोजना को गति प्रदान करने के लिए है. समस्या या बाधा है तो खुले मन से हमारे समक्ष रखें.

मंत्रियों ने किया स्टेट यूनिवर्सिटी व डिफेंस कॉरिडोर का निरीक्षण
मंत्रियों ने किया स्टेट यूनिवर्सिटी व डिफेंस कॉरिडोर का निरीक्षण

इसे भी पढ़ें - गोरखपुर: पुरातन छात्र सम्मेलन कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

अधिशासी अभियंता यूपीडा मनोज कुमार एवं सहायक अभियंता आरके वर्मा ने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर में ओवर हैण्ड टैंक, विद्युत सबस्टेशन बनकर तैयार हो गये हैं. जबकि 6.80 किलोमीटर लम्बी बाउंड्रीवाल के साथ ही विद्युत लाइन शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्धारित समयावधि में परियोजना को पूर्ण कर लिया जाएगा. स्टेट यूनिवर्सिटी का मॉडल देखकर गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण ने संतोष जाहिर किया. लोक निर्माण विभाग से निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी ली और कहा कि काम तय समय पर होना चाहिए.

इधर, अपने दौरे के आखिर में मंत्रियों ने नगर निगम की ओर से संचालित आगरा रोड स्थित कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया. साथ ही मंत्रियों ने निर्देशित किया कि गौवंशों के भरण-पोषण में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: प्रदेश सरकार से आए मंत्रियों ने शनिवार की शाम को डिफेंस कॉरिडोर व स्टेट यूनिवर्सिटी के निर्माण की प्रगति जानी. लोधा पहुंचे गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, राज्यमंत्री असीम अरुण, राज्यमंत्री रामकेश निषाद व राज्यमंत्री अनूप वाल्मीकि ने यूनिवर्सिटी का मॉडल देखा. वहीं, इस दौरान मौके पर मौजूद रही डीएम सेल्वा कुमारी जे ने मॉडल के अनुरूप चल रहे निर्माण कार्यों की मंत्रियों को जानकारी दी. वहीं, राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने के बाद मंत्रियों ने डिफेंस कॉरिडोर का जायजा लिया.

इस दौरान राज्यमंत्री अरुण असीम ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में शामिल है. इस परियोजना में देरी नहीं होनी चाहिए. निर्माण कार्य में किसी तरह की परेशानी हो तो अधिकारी खुलकर बोलें. सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा. कोई अड़चन निर्माण कार्य में नहीं आनी चाहिए. वहीं, मंत्री असीम अरुण ने डिफेंस कॉरिडोर में कराए जा रहे विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों के लिए निर्धारित किए गए माइलस्टोन के बारे में भी सवाल पूछे और उन्होंने कहा कि परियोजना को लंबित न रखा जाए. हमारा निरीक्षण परियोजना को गति प्रदान करने के लिए है. समस्या या बाधा है तो खुले मन से हमारे समक्ष रखें.

मंत्रियों ने किया स्टेट यूनिवर्सिटी व डिफेंस कॉरिडोर का निरीक्षण
मंत्रियों ने किया स्टेट यूनिवर्सिटी व डिफेंस कॉरिडोर का निरीक्षण

इसे भी पढ़ें - गोरखपुर: पुरातन छात्र सम्मेलन कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

अधिशासी अभियंता यूपीडा मनोज कुमार एवं सहायक अभियंता आरके वर्मा ने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर में ओवर हैण्ड टैंक, विद्युत सबस्टेशन बनकर तैयार हो गये हैं. जबकि 6.80 किलोमीटर लम्बी बाउंड्रीवाल के साथ ही विद्युत लाइन शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्धारित समयावधि में परियोजना को पूर्ण कर लिया जाएगा. स्टेट यूनिवर्सिटी का मॉडल देखकर गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण ने संतोष जाहिर किया. लोक निर्माण विभाग से निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी ली और कहा कि काम तय समय पर होना चाहिए.

इधर, अपने दौरे के आखिर में मंत्रियों ने नगर निगम की ओर से संचालित आगरा रोड स्थित कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया. साथ ही मंत्रियों ने निर्देशित किया कि गौवंशों के भरण-पोषण में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.