अलीगढ़: जनपद में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर कमिश्नरी सभागार में प्रदूषण एवं स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में भोपाल गैस दुर्घटना में मारे गए लोगों को एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
प्रदूषण एवं स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला
इस कार्यशाला का मकसद लोगों को प्रदूषण नियंत्रण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था. प्रदूषण नियंत्रण के लिए हाईकोर्ट, केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कड़े निर्देश जारी कर प्रदूषण पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन फिर भी वायु, जल, ध्वनि, भूमि प्रदूषण गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है.
इस मौके पर कमिश्नर अजयदीप सिंह ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण केवल प्रशासनिक स्तर पर निस्तारित नहीं किया जा सकता. इसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सहभागिता प्रदान करनी होगी, उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण का दायित्व समाज के प्रत्येक व्यक्ति को निभाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-मासूम भाई का रखना पड़ता था ध्यान, इसलिए बहनों ने कर दी हत्या
प्रदूषण के चलते भोपाल गैस जैसी दुर्घटना हुई. उसकी परिपाटी आज भी चली आ रही है. हम अपने बारे में सिर्फ सोच रहे हैं और भोगवाद की संस्कृति बढ़ रही हैं. जब तक यह संस्कृति रहेगी. भोपाल त्रासदी जैसी घटना होती रहेगी.
-सुबोध नंदन, पर्यावरणविद