ETV Bharat / state

होटल के कमरे में मिला महिला का शव, पति गायब - होटल के कमरे में मिला शव

यूपी के अलीगढ़ में होटल के कमरे से एक महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला का पति मौके से गायब है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

होटल के कमरे में मिला शव.
होटल के कमरे में मिला शव.
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 7:50 PM IST

अलीगढ़: जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के स्टेशन के नजदीक रंजीत होटल में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया. होटल स्वामी के मुताबिक सुबह लगभग 8 बजे अतरौली निवासी पति-पत्नी होटल ने कमरा बुक किया था, तभी किसी काम से पति होटल से बाहर चला गया. कुछ घंटे बीतने के बावजूद पति वापस नहीं लौटा. जब होटल स्वामी को शक हुआ, तो कमरे का दरवाजा खटखटाया गया. अंदर से आवाज न आने के कारण होटल संचालक को शक हुआ और पुलिस को सूचना देकर होटल के कमरे का दरवाजा खोलकर देखा गया तो मृत महिला का शरीर पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

होटल के कमरे में मिला शव.
शनिवार को थाना सिविल लाइन के रंजीत होटल में पति-पत्नी बताकर कमरा नंबर-8 बुक कराया था. दोनों सुबह आ गये थे और किसी व्यक्ति से मिलने की बात बताई थी. पति का नाम राकेश है और पत्नी का नाम मंजू होटल के रजिस्टर में लिखाया गया था. कुछ देर के बाद पति राकेश होटल से बाहर निकल गया. काफी देर तक जब पति नहीं लौटा और कमरा नम्बर 8 में भी खामोशी छाई रही, तब होटल के मालिक ने काम करने वालों को कमरे में भेजा, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया. फिर होटल मालिक ने जाकर देखा, तो भी दरवाजा नहीं खोला. वहीं पुलिस को सूचना देकर जब होटल का कमरा देखा गया, तो महिला मृत पाई गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि होटल में महिला का शव मिला है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. होटल के सीसीटीवी चेक कराए जा रहे हैं. पति की तलाश की जा रही है. कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- दो ज्वैलर सहित 7 आरोपी गिरफ्तार, भट्ठा मालिक के घर से चुराए थे 32 लाख

अलीगढ़: जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के स्टेशन के नजदीक रंजीत होटल में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया. होटल स्वामी के मुताबिक सुबह लगभग 8 बजे अतरौली निवासी पति-पत्नी होटल ने कमरा बुक किया था, तभी किसी काम से पति होटल से बाहर चला गया. कुछ घंटे बीतने के बावजूद पति वापस नहीं लौटा. जब होटल स्वामी को शक हुआ, तो कमरे का दरवाजा खटखटाया गया. अंदर से आवाज न आने के कारण होटल संचालक को शक हुआ और पुलिस को सूचना देकर होटल के कमरे का दरवाजा खोलकर देखा गया तो मृत महिला का शरीर पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

होटल के कमरे में मिला शव.
शनिवार को थाना सिविल लाइन के रंजीत होटल में पति-पत्नी बताकर कमरा नंबर-8 बुक कराया था. दोनों सुबह आ गये थे और किसी व्यक्ति से मिलने की बात बताई थी. पति का नाम राकेश है और पत्नी का नाम मंजू होटल के रजिस्टर में लिखाया गया था. कुछ देर के बाद पति राकेश होटल से बाहर निकल गया. काफी देर तक जब पति नहीं लौटा और कमरा नम्बर 8 में भी खामोशी छाई रही, तब होटल के मालिक ने काम करने वालों को कमरे में भेजा, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया. फिर होटल मालिक ने जाकर देखा, तो भी दरवाजा नहीं खोला. वहीं पुलिस को सूचना देकर जब होटल का कमरा देखा गया, तो महिला मृत पाई गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि होटल में महिला का शव मिला है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. होटल के सीसीटीवी चेक कराए जा रहे हैं. पति की तलाश की जा रही है. कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- दो ज्वैलर सहित 7 आरोपी गिरफ्तार, भट्ठा मालिक के घर से चुराए थे 32 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.