अलीगढ़ः जनपद के महुआ खेड़ा थाना (Mahua Kheda Police Station) क्षेत्र में सोमवार को एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है.परिजनों ने आशंका जताई है कि महिला के साथ दुराचार कर हत्या की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला महुआ खेड़ा थाना (Mahua Kheda Police Station) क्षेत्र के ईशनपुर इलाके का है. मृतक की सास ने बताया कि को वह दिन में 11 बजे अपने पशुओं को चारा लेने के लिए अभिषेक दुबे के खेत में गई थी. जबकि उसका बेटा मजदूरी पर गया था. बहू के वापस न आने पर उसे ढूंढना शुरु किया. इसी दौरान शाम को बहू का शव एक खेत में नग्न अवस्था में पाया गया. महिला के परिजनों का आरोप है कि उसके साथ दुराचार कर हत्या की गई है. मृतक महिला के बेटे ने बताया कि हत्या करने वाले 3 लोग थे. जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना पर ग्रामिणों की भीड़ मौक पर एकत्र होकर विरोध करने लगी. सूचना पर पहुंचे अलीगढ़ एसएसपी ने ग्रामीणों को समझाकर बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले में पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर तथ्यों की जांच पड़ताल कर रही है. एसएसपी ने कहा कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.