अलीगढ़: शहर में कुंडल लूटने के बाद एक लुटेरे को दिलेर महिला ने कॉलर पकड़कर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, ठाकुरदास व उनकी पत्नी निर्मला देवी अपने गांव बिधिपुर से ससुराल मौसमपुर के लिए सुबह स्कूटी से आ रही थी, तभी रास्ते में पिलखुनी नहर पुल पर दो बाइक सवार बदमाश उनके पीछे लग गए. कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद पीछे बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी पर लात मार दी, निर्मला देवी के गिरते ही लुटेरों ने सोने के कुंडल लूट लिए और भागने लगे. इस बीच निर्मला देवी ने दिलेरी दिखाते हुए एक बदमाश का कॉलर पकड़ लिया और उसे जमीन पर गिरा दिया. पकड़े जाने के डर से दूसरा बदमाश फरार हो गया.
इसकी सूचना निर्मला देवी ने बेटे को फोन पर दी. मौके पर पहुंचे दो - तीन युवकों ने बदमाश को पकड़ने के बाद धुना और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया. पूछताछ में लूट के आरोपी ने अपना नाम राहुल पुत्र मलखान सिंह निवासी पिलखुनी तहसील अतरौली जिला अलीगढ़ बताया. साथ ही फरार हुए दूसरे साथी का नाम उसने देवेंद्र पुत्र नंदन सिंह निवासी ग्राम पिलखुनी तहसील अतरौली बताया. पुलिस ने लुटेरे के पास से एक बाइक बरामद की है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में उपचुनाव: दोपहर तीन बजे तक रामपुर में 46.32% व मैनपुरी में 43.93% मतदान