अलीगढ़: जिले के इगलास थाना क्षेत्र स्थित सीतापुर गांव में कुआं पूजन करने जा रही महिलाओं की टोली को पिकअप ने रौंद दिया, जहां एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- जिले के इगलास थाना क्षेत्र स्थित सीतापुर गांव की घटना.
- कुआं पूजन करने जा रही महिलाओं की टोली को पिकअप ने मारी टक्कर.
- मौके पर ही एक महिला की मौत, कई लोग घायल.
- स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि थाना इगलास से एक सूचना आई थी, कि कुआं पूजन की रस्म चल रही थी और तभी पिकअप ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी थी. हादसे में कई लोग घायल हो गए थे. घायलों को तुरंत ही पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां रात को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. इस पर हमने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: नाम पूछकर स्नातक के छात्र से मारपीट, SSP ने दिए जांच के निर्देश