अलीगढ़: थाना देहली गेट (delhi gate police station aligarh ) इलाके के नगला मसानी में गुरुवार की सुबह एक महिला की लाश (Woman dead body) मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का कहना है कि महिला के शरीर पर कई चोट के निशान हैं. गले में दुपट्टा मिला है. वहीं, मृतक महिला के छोटे बेटे ने दावा किया है कि उसका चाचा (महिला का देवर) रात को पलंग के नीचे छिपा हुआ था. उसे पलंग के नीचे से निकलकर भागते हुए देखा है. घटना के वक्त मृतका का पति दिल्ली गया हुआ था. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शालू (30 वर्ष) नाम की महिला अपने पति राजेश के साथ अलीगढ़ के थाना देहली गेट इलाके के नगला मसानी स्थित अंबेडकर वाली गली में रहती थी. उसके एक बेटा भी है. वहीं, घर पर परिवार के अन्य सदस्य भी रहते हैं. परिजनों के अनुसार राजेश, उसका भाई, साला और अन्य सदस्य किसी कार्यक्रम के लिए दिल्ली गए हुए थे. उन्हें सूचना मिली कि शालू के साथ कोई अनहोनी हो गई है. इधर मृतका के छोटे बेटे युवराज ने बताया है कि रात को पलंग के नीचे से रिश्ते का चाचा (यानी कि महिला का देवर) निकलकर भागा था.
यह भी पढ़ें: नगर चैयरमैन ने पूर्व विधायक की हत्या के लिए दी थी 25 लाख की सुपारी, शार्प शूटर सहित छह गिरफ्तार
इस बात की पुष्टि राजेश की छोटी बहन नीशू ने करते हुए बताया है कि उसने भी रात के अंधेरे में घर के अंदर से किसी को बाहर की ओर भागते हुए देखा. हालांकि उसका चेहरा अंधेरे के कारण नहीं देख सकी. रात के अंधेरे में यह सब देख कर उसने शोर मचाया लेकिन शालू नहीं उठी. तब उसके कमरे में जाकर देखा. शालू के शरीर पर चोट के निशान थे और गले में दुपट्टा पड़ा हुआ था. शोर-शराबे की आवाज सुनकर लोग एकत्रित हुए और शालू को लेकर आगरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. परिजनों ने शालू की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. फिलहास स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सीओ अशोक कुमार का कहना है कि मोहल्ला नगला मसानी थाना दिल्ली गेट सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, कि एक महिला की मृत्यु हो गई है. स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखा गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: नशे में पति ने पत्नी को लाठी डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार