अलीगढ़ : छेड़छाड़ से परेशान एक दिव्यांग महिला ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पर कैरोसिन का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. एसएसपी कार्यालय पर तैनात सुरक्षा बलों ने किसी तरह महिला को बचाया. मिली जानकारी के अनुसार, 7 जुलाई को गभाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक दिव्यांग महिला के साथ छेड़छाड़ हुई थी.
पीड़िता पैर से विकलांग है, उसके गांव के कुछ शोहदे उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं. आरोप है कि पीड़िता थाने से लेकर कई उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगा चुकी है. इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. महिला का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण छेड़छाड़ करने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. कार्रवाई न होने के कारण आज पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की है.
बता दें, कि एसएसपी कार्यालय पर पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर किसी महिला द्वारा आत्मदाह की कोशिश का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पुलिस की कार्यशैली से नाराज महिलाओं ने आत्मदाह की कोशिश की है. एक सप्ताह के भीतर एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह की कोशिश करने की यह दूसरी घटना है. इसी क्रम में बीते 16 अगस्त को पति-पत्नी के विवाद के मामले में एक महिला ने पुलिस की कार्रवाई से नाखुश एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह करने का प्रयास किया था.
इस मामले पर थाना गभाना पुलिस का कहना है कि महिला की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था. जिसमें आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है, पीड़िता को इस बाबत सूचित कर दिया गया है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई है. इस मामले पर एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने बताया कि एक दिव्यांग महिला ने किसी के बहकावे में आकर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है.
पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल महिला को रोका और महिला पुलिस ने उसे थाने पहुंचाया. उन्होंने बताया कि दिव्यांग महिला ने गभाना थाने में छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस ने जांच करके चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. इस प्रकार के गैर कानूनी कदम उठाकर पुलिस पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है, दिव्यांग महिला के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इसे पढ़ें- कल्याण सिंह के निधन पर AMU कुलपति ने जताया शोक तो विरोध में छात्रों ने लगाए पोस्टर