अलीगढ़: अलीगढ़ में भीषण ठंड में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. नगर निगम इनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. बन्ना देवी इलाके के गूलर रोड और शिवराज नगर में लोग पिछले आठ दिनों से पानी की समस्या से परेशान (Water crisis in Aligarh Women protest with bucket) हैं. इसको लेकर रविवार को स्थानीय महिलाओं ने गूलर रोड पर जाम लगा दिया. महिलाओं ने मेयर और पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी पीने के नसीब नहीं हो रहा है. घर का काम बिना पानी के नहीं हो पा रहा है.
रविवार को थाना बन्ना देवी क्षेत्र के गूलर रोड पर पेयजल व्यवस्था को लेकर रविवार को महिलाओं ने रोड पर जाम लगा दिया. शिवराज नगर तथा शक्ति नगर में पानी की आपूर्ति पिछले आठ दिनों से बनी हुई है. जिससे नाराज महिलाओं ने गूलर रोड को दो घंटे के लिए जाम लगा दिया. अलीगढ़ की बन्ना देवी पुलिस ने पहुंच कर समझाया और भरोसा दिया कि शाम तक पेयजल आपूर्ति पूर्ण कर दी जाएगी. तब जाकर महिलाओं ने जाम खोला. जाम के दौरान आने - जाने वाले लोग मुश्किल का सामना करना पड़ा.
हांलाकि पानी की समस्या को लेकर कई बार शिकायत करने के बाद नगर निगम की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इससे नाराज महिलाएं घर से बाल्टी लेकर सड़क पर निकली और गूलर रोड पर जाम लगाकर धरने पर बैठ गई. कई घंटे जाम लगा होने से परेशान लोगों ने अलीगढ़ की बन्ना देवी पुलिस को अवगत कराया. मौके पर पहुंची थाना बन्ना देवी पुलिस के साथ पहुंचे कोतवाली इंचार्ज ने जलापूर्ति को लेकर जाम लगा रहे लोगों को समझाया. लोगों से शाम तक जल आपूर्ति को पूर्ण करने के लिए नमग निगम से बात करने के बाद जाम खोला गया.
वहीं, स्थानीय निवासी तेजवीर ने बताया कि शक्ति नगर में जल आपूर्ति पूर्ण न करने पर लोगों द्वारा शिकायत भी की थी, लेकिन इसके बाद भी नगर निगम द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया. जिससे जनता में उबाल है. जनता ने जल निगम से नाराज है तथा परेशान होकर रोड पर जाम लगा दिया. वहीं बन्ना देवी पुलिस द्वारा जनता को शाम तक पानी आपूर्ति किये जाने का भसोसा दिया गया है. वहीं, स्थानीय निवासी प्रेमवती ने बताया कि आठ दिन से पानी की सप्लाई नहीं आ रही है. पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है. घर का काम भी बिना पानी के नहीं चल पा रहा है. वही नाराज महिलाएं बाल्टी लेकर गूलर रोड पर जाम लगा दिया.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर की तैयारियों का नृपेंद्र मिश्रा ने लिया जायजा, कहा- तैयारी अंतिम चरण में