अलीगढ़ः जिले में एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. एडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए हैं. जानकारी के अनुसार रिश्वत लेने का आरोपी लेखपाल कोल तहसील में तैनात है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते हुए वायरल हो रहा वीडियो कोल तहसील में तैनात लेखपाल चंद्रशेखर गौड़ का है. वीडियो में लेखपाल पर सरकारी जमीन के आवंटन करने के नाम पर घूस लेने का आरोप है.
वायरल वीडियो में आरोपी लेखपाल चंद्रशेखर गौड़ रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है. मामले की जानकारी देते हुए एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि कोल तहसील के किसी लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
इस सूचना के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन के स्तर से एसडीएम कोल को जांच कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है. वीडियो की जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.