अलीगढ़: पुलिस ने एएमयू के ब्लाइंड स्कूल के कर्मचारी को गोली लगने की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि मोहिबुल्लाह फारूखी ने पैसों के लेन-देन को लेकर खुद को साथियों संग मिलकर गोली मार ली थी, जबकि आरोप अहमदी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल आदिल जलील पर लगाया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का खुलासा कर चार आरोपियों को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है.
आपसी रंजिश के चलते लगाया आरोप
- 7 मई को डायल हंड्रेड पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई, कि एक व्यक्ति को क्वार्सी थाना इलाके के महेशपुर फाटक के निकट गोली मार दी गई है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल व्यक्ति को उपचार के लिए दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया.
- घायल व्यक्ति मोहिबुल्लाह फारुखी एएमयू के अहमदी स्कूल( ब्लाइंड स्कूल) का कर्मचारी है.
- जिसने अहमदी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल आदिल जलील से पैसों के लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद के चलते अपने साथियों संग मिल खुद को गोली मारकर वाइस प्रिंसिपल पर गोली मारने का लगाया था.
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का खुलासा कर चार आरोपियों को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया हैं .
उसमें जो घटनास्थल बताया गया था वहां पर भौतिक परीक्षण किया गया. वहां पर खून के धब्बे नहीं मिले थे. इसके अतिरिक्त मुखबिर की खास सूचना पर ये घटना थोड़ा संदिग्ध प्रतीत हो रही थी. फिर भी तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया तथा विवेचना की शुरुआत की गई. इसके दौरान जो साक्ष्य सामने आए उससे ये पता चला कि उन्होंने व्यक्तिगत रंजिश की वजह से किसी दूसरे व्यक्ति को फंसाने के लिए कुछ लोगों की सहायता लेकर इस घटना को अंजाम दिया था.
- अभिषेक कुमार, एसपी सिटी