ETV Bharat / state

अलीगढ़ : AMU कुलपति ने गठित की कमेटी, छात्रों से बनाएगी तालमेल

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों से समन्वय बनाने के लिए कुलपति तारिक मंसूर ने सात सदस्यीय कमेटी गठित की है. यह कमेटी छात्रों से बात कर उनकी समस्याओं को सुलझाएगी.

etv bharat
कुलपति ने सात सदस्यीय कमेटी गठित की.
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 3:06 AM IST

अलीगढ़: एएमयू में 15 दिसम्बर को घटित घटना के मामले में छात्रों से विचार-विमर्श के लिए कुलपति तारिक मंसूर ने सात सदस्यीय कमेटी गठित की है. यह कमेटी छात्रों की शिकायतों को परखेगी. कुलपति तारिक मंसूर के प्रतिनिधि के तौर पर यह कमेटी छात्रों से बातचीत करेगी. एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि विश्वविद्यालय का जो मकसद है, वह डिरेल न हो. इसलिए यह कमेटी बनाई गई है.

कुलपति ने सात सदस्यीय कमेटी गठित की.

सात सदस्यीय इस कमेटी में प्रोफेसर मुजाहिद बेग, प्रोफेसर नजम खलीक, प्रोफेसर नजमुल इस्लाम, प्रोफेसर मोहम्मद नफीस अहमद अंसारी, प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली, डॉ. एम कलीमउल्लाह और सैयद मोहम्मद नोमान तारिक को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- CAA के खिलाफ लखनऊ में चल रहे प्रदर्शन में सिख समुदाय भी शामिल

यह कमेटी छात्रों के खिलाफ दर्ज एफआईआर, जख्मी छात्रों के लिए मुआवजा और 15 दिसम्बर को घटित घटनाओं के सम्बन्ध में छात्रों की शिकायतों का समाधान करेगी. यह कमेटी छात्रों से समन्वय बनाने का भी काम करेगी. हालांकि कुलपति के खिलाफ छात्रों में आक्रोश है और एएमयू कुलपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

अलीगढ़: एएमयू में 15 दिसम्बर को घटित घटना के मामले में छात्रों से विचार-विमर्श के लिए कुलपति तारिक मंसूर ने सात सदस्यीय कमेटी गठित की है. यह कमेटी छात्रों की शिकायतों को परखेगी. कुलपति तारिक मंसूर के प्रतिनिधि के तौर पर यह कमेटी छात्रों से बातचीत करेगी. एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि विश्वविद्यालय का जो मकसद है, वह डिरेल न हो. इसलिए यह कमेटी बनाई गई है.

कुलपति ने सात सदस्यीय कमेटी गठित की.

सात सदस्यीय इस कमेटी में प्रोफेसर मुजाहिद बेग, प्रोफेसर नजम खलीक, प्रोफेसर नजमुल इस्लाम, प्रोफेसर मोहम्मद नफीस अहमद अंसारी, प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली, डॉ. एम कलीमउल्लाह और सैयद मोहम्मद नोमान तारिक को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- CAA के खिलाफ लखनऊ में चल रहे प्रदर्शन में सिख समुदाय भी शामिल

यह कमेटी छात्रों के खिलाफ दर्ज एफआईआर, जख्मी छात्रों के लिए मुआवजा और 15 दिसम्बर को घटित घटनाओं के सम्बन्ध में छात्रों की शिकायतों का समाधान करेगी. यह कमेटी छात्रों से समन्वय बनाने का भी काम करेगी. हालांकि कुलपति के खिलाफ छात्रों में आक्रोश है और एएमयू कुलपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

Intro:अलीगढ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गत 15 दिसम्बर को घटित  घटना के सन्दर्भ में छात्रों से विचार विमर्श के लिये कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने एक सात सदस्यीय कमेटी गठित की है. यह कमेटी छात्रों की शिकायतों को परखेगी. कुलपति तारिक मंसूर के प्रतिनिधि के तौर पर यह कमेटी छात्रों से बातचीत करेगी. छात्रों से जो दूरियां है. उनको कम करने की कमेटी कोशिश करेगी. एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि विश्वविद्यालय का जो मकसद है. वह डिरेल ना हो. इसलिए यह कमेटी बनाई गई है.






Body:सात सदस्यीय इस कमेटी में प्रोफेसर मुजाहिद बेग (डीएसडब्लू), प्रोफेसर नजम खलीक(सदस्य एक्जीक्यूटिव कौन्सिल), प्रोफेसर नजमुल इस्लाम (सेकरेट्री,एएमयू टीचर्स एसोसिएशन), प्रोफेसर मोहम्मद नफीस अहमद अंसारी(राजनीतिक विज्ञान), प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली (विधि विभाग), डाक्टर एम कलीमउल्लाह (ज्वाइंट सेकरेट्री, एएमयू टीचर्स एसोसिएशन) और सैयद मोहम्मद नोमान तारिक (यूनिवर्सिटी पालीटेक्निक) को शामिल किया गया है.  


Conclusion:यह कमेटी छात्रों के विरूद्व दर्ज एफआईआर, जख्मी छात्रों के लिये मुआवजा  और 15 दिसम्बर को घटित घटनाओं के सम्बन्ध में छात्रों की शिकायतों का समाधान करेगी. यह कमेटी छात्रों से समन्वय बनाने का काम करेगी. हांलाकि कुलपति के खिलाफ छात्रों में आक्रोश है और एएमयू कुलपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. 

बाइट :   उमर पीरजादा , पीआरओ , एएमयू 

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.