ETV Bharat / state

दिवंगत पूर्व CM कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचीं वसुंधरा राजे, यादें की ताजा - सुंधरा राजे सिंधिया पहुंची अलीगढ़

उत्तर प्रदेश के पूर्व कल्याण सिंह (Former Chief Minister Kalyan Singh) का निधन लखनऊ में 21 अगस्त को हो गया था. आज राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने अलीगढ़ (Aligarh) पहुंची. इस दौरान उन्होंने दिवंगत पूर्व सीएम से जुड़ी कुछ यादें ताजा कीं.

दिवंगत पूर्व CM कल्याण सिंह के घर पहुंची राजस्थान की पूर्व सीएम.
दिवंगत पूर्व CM कल्याण सिंह के घर पहुंची राजस्थान की पूर्व सीएम.
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 4:58 PM IST

अलीगढ़: दिवंगत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former Chief Minister Kalyan Singh) के मैरिस रोड स्थित राज पैलेस आवास पर शनिवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje Scindia) उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची. राजे ने पूर्व मुख्यमंत्री से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं. कहा कि जिस समय वे मुख्यमंत्री थीं, उस समय कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल थे. मेरा सौभाग्य था कि कार्यकाल के दौरान उनका मार्गदर्शन मिलता रहा. उन्होंने, बताया कि कल्याण सिंह काफी सहज और लोकप्रिय नेता थे. राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) लिए उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. अगर, वे थोड़े दिन और दुनिया में रहते तो उन्हें एक भव्य मंदिर देखने का मौका जरूर मिलता. वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि कल्याण सिंह के जाने से एक युग का अंत हुआ है.

कल्याण सिंह राजस्थान में भी राज्यपाल रहे और उस समय वसुंधरा राजे को कल्याण सिंह परिवार की तरह मानते थे. उन्होंने बताया कि उनके मार्गदर्शन में मुझे काम करने का मौका मिला. पूर्व सीएम सिंह ने हमारे साथ बिल्कुल एक परिवार की तरह व्यवहार किया. कल्याण सिंह का ध्यान सबसे पहले गरीबों व असहाय की ओर जाता था. उन्होंने राजस्थान के विकास के लिए अपना अहम योगदान दिया है. वसुंधरा राजे ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर कल्याण सिंह का नाम हमेशा जुड़ा रहेगा. कोई उनके योगदान को भुला नहीं सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का रास्ता खुल चुका है. अगर, कल्याण सिंह थोड़े दिन और जीवित रहते तो एक भव्य मंदिर देखने को मिलता.

दिवंगत पूर्व CM कल्याण सिंह के घर पहुंची राजस्थान की पूर्व सीएम.

राजे ने कहा कि कल्याण सिंह को बहुत करीब से देखा है और उनके पुत्र राजवीर सिंह एक परिवार के सदस्य की तरह हैं. जिस प्रेम के साथ कल्याण सिंह ने यूपी का विकास किया उसी प्रेम भावना के साथ राजस्थान वासियों के विकास में भी योगदान दिया. कल्याण सिंह के जाने से एक युग का अंत हो गया. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. हालांकि, राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर वसुंधरा राजे कुछ नहीं बोलीं और राजनीतिक बयानबाजी से बचती रहीं. उन्होंने कहा कि हम अपने परिवार से मिलने आए थे और दुख व्यक्त करने आई हूं.

इसे भी पढ़ें-गंगा में विसर्जित हुईं 'बाबू जी' की अस्थियां, आगे का ये है कार्यक्रम

गौरतलब है कि कल्याण सिंह का निधन लखनऊ में 21 अगस्त को हो गया था. 23 अगस्त को बुलंदशहर के नरोरा में बसी घाट पर गंगा किनारे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था.

अलीगढ़: दिवंगत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former Chief Minister Kalyan Singh) के मैरिस रोड स्थित राज पैलेस आवास पर शनिवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje Scindia) उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची. राजे ने पूर्व मुख्यमंत्री से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं. कहा कि जिस समय वे मुख्यमंत्री थीं, उस समय कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल थे. मेरा सौभाग्य था कि कार्यकाल के दौरान उनका मार्गदर्शन मिलता रहा. उन्होंने, बताया कि कल्याण सिंह काफी सहज और लोकप्रिय नेता थे. राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) लिए उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. अगर, वे थोड़े दिन और दुनिया में रहते तो उन्हें एक भव्य मंदिर देखने का मौका जरूर मिलता. वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि कल्याण सिंह के जाने से एक युग का अंत हुआ है.

कल्याण सिंह राजस्थान में भी राज्यपाल रहे और उस समय वसुंधरा राजे को कल्याण सिंह परिवार की तरह मानते थे. उन्होंने बताया कि उनके मार्गदर्शन में मुझे काम करने का मौका मिला. पूर्व सीएम सिंह ने हमारे साथ बिल्कुल एक परिवार की तरह व्यवहार किया. कल्याण सिंह का ध्यान सबसे पहले गरीबों व असहाय की ओर जाता था. उन्होंने राजस्थान के विकास के लिए अपना अहम योगदान दिया है. वसुंधरा राजे ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर कल्याण सिंह का नाम हमेशा जुड़ा रहेगा. कोई उनके योगदान को भुला नहीं सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का रास्ता खुल चुका है. अगर, कल्याण सिंह थोड़े दिन और जीवित रहते तो एक भव्य मंदिर देखने को मिलता.

दिवंगत पूर्व CM कल्याण सिंह के घर पहुंची राजस्थान की पूर्व सीएम.

राजे ने कहा कि कल्याण सिंह को बहुत करीब से देखा है और उनके पुत्र राजवीर सिंह एक परिवार के सदस्य की तरह हैं. जिस प्रेम के साथ कल्याण सिंह ने यूपी का विकास किया उसी प्रेम भावना के साथ राजस्थान वासियों के विकास में भी योगदान दिया. कल्याण सिंह के जाने से एक युग का अंत हो गया. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. हालांकि, राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर वसुंधरा राजे कुछ नहीं बोलीं और राजनीतिक बयानबाजी से बचती रहीं. उन्होंने कहा कि हम अपने परिवार से मिलने आए थे और दुख व्यक्त करने आई हूं.

इसे भी पढ़ें-गंगा में विसर्जित हुईं 'बाबू जी' की अस्थियां, आगे का ये है कार्यक्रम

गौरतलब है कि कल्याण सिंह का निधन लखनऊ में 21 अगस्त को हो गया था. 23 अगस्त को बुलंदशहर के नरोरा में बसी घाट पर गंगा किनारे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था.

Last Updated : Aug 28, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.