अलीगढ़ : उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में थाना खैर के सोमना रोड स्थित बरका चौराहे के समीप एक फार्म हाउस में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने तीन युवतियों और युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में था पकड़ा. भीड़ का फायदा उठाकर युवतियां भाग निकली. हंगामे के दौरान एक युवक की ग्रामीणों ने धुनाई कर दी. थाना खैर के प्रभारी SHO बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि फार्म हाउस में झगड़ा हुआ है . उन्होंने संदिग्ध अवस्था में युवक-युवतियों के मिलने की बात से इनकार किया.
खैर गांव निवासी लक्ष्मण ने बताया कि ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह 11:00 बजे खैर थाना क्षेत्र के सोमना रोड स्थित बरका चौराहे के निकट एक फार्म हाउस में तीन युवतियों और दो युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने फार्म हाउस के मैनेजर सहित एक युवक की जमकर धुनाई कर दी. मौके से भीड़ का फायदा उठाकर तीनों युवतियां फार्म हाउस से भागने में सफल रही. वहीं तीनों युवतियों के साथ एक युवक भी गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने फार्म हाउस के सामने सोमना रोड पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस डायल 112 व कोतवाली खैर की पुलिस के द्वारा नाराज ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवा दिया. थाना खैर पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सभी युवकों के विरुद्ध कार्यवाही होगी.
थाना खैर के प्रभारी SHO बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि फार्म हाउस में झगड़ा हुआ है . इसमें मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. SHO ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में मिलने की बात सामने नहीं आई है. जबकि ग्रामीणों ने युवक - युवतियों के साथ डंडे से मारपीट की. यह निजी फार्म हाउस दरोगा का बताया जा रहा है.
पढ़ें : दस साल के बच्चे ने आठ साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार