अलीगढ़: नुमाइश मैदान में राजकीय कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने फीता काटकर किया. अलीगढ़ महोत्सव करीब 26 दिन तक चलेगा. इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न राज्यों से आए लोगों ने स्टाल लगाया हैं. साथ ही ऐतिहासिक नुमाइश में कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया. जनरल वीके सिंह मित्तल गेट पर पहुंचकर पहले फीता काटा, गुब्बारे और कबूतर उड़ाए और इसके साथ ही 140 साल पुरानी प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.
भव्य है अलीगढ़ की नुमाइश
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि अलीगढ़ को औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता है. अब यह स्मार्ट सिटी बन रहा है. पहले लोगों को अपने हुनर को दिखाने के लिए कोई मंच नहीं होता था, लेकिन अब नुमाइश जैसे कार्यक्रम में लोग अपनी खूबियों को दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नए उद्यम और नए तरीके से अलीगढ़ की नुमाइश और भव्य होगी.
नए-नए स्टार्टअप पर काम करें एएमयू के छात्र
उन्होंने कहा कि युवाओं को आज बहुत नए काम करने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है. इससे इस जनपद में बहुत कुछ उत्कृष्ट देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि एएमयू के छात्र भी नए-नए स्टार्टअप लेकर आगे आएं. यहां के लोग भी पूरी दुनिया में अपना नाम कमा सकते हैं.
देश में एकता होगी तो भारत बनेगा विश्वगुरु
उन्होंने कहा कि हमें अपने इतिहास को पहचानना चाहिए. बहुत से लोग सन 1857 को सिपाही विद्रोह के नाम से जानते हैं. वह हमारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम था. उन्होंने कहा कि उस समय हर धर्म और समाज का व्यक्ति उस संग्राम में इकट्ठा होकर लड़ा था. उसी के बाद अंग्रेजों को ज्ञात हो गया कि देश एक हो गया तो फिर हमें यहां जगह नहीं मिलेगी. तब अंग्रेजों ने जाति, धर्म और समुदाय के नाम पर बांटना शुरू किया. उन्होंने कहा जाति, धर्म और समुदाय के नाम पर मत बंटिए. इस देश की ताकत एक होने में है. उन्होंने कहा कि इस देश में जिस दिन एकता होगी. उस दिन विश्व गुरु अपने आप बन जाएंगे. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मंत्री किसान आंदोलन के सवाल से बचते नजर आए.