अलीगढ़: जिले की थाना जवां पुलिस की देर रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से दो बदमाश फरार हो गए.
जनपद में अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. बीती रात जवां थाने के अमरौली व सियाखास के जंगलों में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, वहीं दो अन्य फरार होने में कामयाब हो गये. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाशों की पहचान जावेद और जाहिद के तौर पर हुई. जाहिद के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.
एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टैंपों में सवार कुछ तस्कर गोकशी करने की फिराक में हैं. संबंधित चौकी इंचार्ज द्वारा कॉबिंग की गई. इस दौरान अमरोली के जंगलों में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के पास से तमंचा, छूरा, कुल्हाड़ी, कारतूस और बाइक बरामद किया गया.