ETV Bharat / state

जेएन मेडिकल कॉलेज में फेल किये गये 2 डॉक्टरों का दोबारा होगा एक्जाम - अलीगढ़ ख़बर

अलीगढ़ में जेएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर एसोसियेशन के क्रमिक हड़ताल के आगे एएमयू प्रशासन को झुकना पड़ा. विभाग में राजनीति की वजह से एमडी कर रहे डॉक्टर अहमद और डॉक्टर ताबिंदा खान के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था.

2 डॉक्टरों को दोबारा होगा एक्जाम
2 डॉक्टरों को दोबारा होगा एक्जाम
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 12:01 PM IST

अलीगढ़ः जेएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर एसोसियेशन के क्रमिक हड़ताल के आगे एएमयू प्रशासन को झुकना पड़ा. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. एमडी के दो छात्रों को विभाग की राजनीति के चलते दूसरी बार फेल करने की धमकी दी गयी थी. जिसके विरोध में रेजीडेंट डॉक्टर एसोसियेशन क्रमिक हड़ताल पर बैठ गया था. करीब 12 दिन बाद एएमयू प्रशासन को रेजीडेंट डॉक्टरों की बात माननी पड़ी. विभाग में राजनीति के चलते एमडी कर रहे डॉक्टर अहमद और डॉक्टर ताबिंदा खान के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. फॉर्मोकोलॉजी विभाग के पेपर में दोनों को फेल कर दिया गया था.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

3 बाहरी परीक्षक लेंगे एक्जाम
वाइस चांसलर डॉक्टर तारिक मंसूर ने इस संबंध में आर्डर जारी किया है. जिसमें दोनों छात्रों के थर्ड पेपर एमडी फार्मोकोलॉजी का 7 नवंबर को दिया गया पेपर निरस्त किया जाता है. इसके साथ ही वाइस चांसलर ने निर्देश दिए है कि 3 सदस्यों की बाहरी परीक्षक की टीम थर्ड पेपर एमडी फार्मोकोलॉजी का एग्जाम कंडक्ट कराएगी. जिसमें तीनों सदस्यों का संबंध फार्मोकोलॉजी विषय से ही होगा. वही कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे.

वाइस चांसलर डॉक्टर तारिक मंसूर ने जारी किया आर्डर
वाइस चांसलर डॉक्टर तारिक मंसूर ने जारी किया आर्डर
दोबारा एक्जाम में फेल करने की मिली थी धमकीरेजीडेंट डॉक्टर एसोसियेशन पीड़ित डॉक्टर के पक्ष में खड़ा हुआ था. मुख्य एक्जाम में कुछ नम्बरों से फेल करने के बाद सप्लीमेंट्री में भी वहीं रिजल्ट दोहराने की धमकी मिली थी. छात्रों ने आरटीआई से कॉपी भी निकलवायी. उन्होंने कॉपी कॉलेज से बाहर चेक कराने की मांग की थी. आरडीए के पूर्व प्रेसीडेंट डॉ हमजा मलिक ने कहा कि कॉपी अच्छी लिखने के बाद भी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा था. लेकिन अब एएमयू प्रशासन ने सही निर्णय लिया है.

अलीगढ़ः जेएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर एसोसियेशन के क्रमिक हड़ताल के आगे एएमयू प्रशासन को झुकना पड़ा. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. एमडी के दो छात्रों को विभाग की राजनीति के चलते दूसरी बार फेल करने की धमकी दी गयी थी. जिसके विरोध में रेजीडेंट डॉक्टर एसोसियेशन क्रमिक हड़ताल पर बैठ गया था. करीब 12 दिन बाद एएमयू प्रशासन को रेजीडेंट डॉक्टरों की बात माननी पड़ी. विभाग में राजनीति के चलते एमडी कर रहे डॉक्टर अहमद और डॉक्टर ताबिंदा खान के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. फॉर्मोकोलॉजी विभाग के पेपर में दोनों को फेल कर दिया गया था.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

3 बाहरी परीक्षक लेंगे एक्जाम
वाइस चांसलर डॉक्टर तारिक मंसूर ने इस संबंध में आर्डर जारी किया है. जिसमें दोनों छात्रों के थर्ड पेपर एमडी फार्मोकोलॉजी का 7 नवंबर को दिया गया पेपर निरस्त किया जाता है. इसके साथ ही वाइस चांसलर ने निर्देश दिए है कि 3 सदस्यों की बाहरी परीक्षक की टीम थर्ड पेपर एमडी फार्मोकोलॉजी का एग्जाम कंडक्ट कराएगी. जिसमें तीनों सदस्यों का संबंध फार्मोकोलॉजी विषय से ही होगा. वही कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे.

वाइस चांसलर डॉक्टर तारिक मंसूर ने जारी किया आर्डर
वाइस चांसलर डॉक्टर तारिक मंसूर ने जारी किया आर्डर
दोबारा एक्जाम में फेल करने की मिली थी धमकीरेजीडेंट डॉक्टर एसोसियेशन पीड़ित डॉक्टर के पक्ष में खड़ा हुआ था. मुख्य एक्जाम में कुछ नम्बरों से फेल करने के बाद सप्लीमेंट्री में भी वहीं रिजल्ट दोहराने की धमकी मिली थी. छात्रों ने आरटीआई से कॉपी भी निकलवायी. उन्होंने कॉपी कॉलेज से बाहर चेक कराने की मांग की थी. आरडीए के पूर्व प्रेसीडेंट डॉ हमजा मलिक ने कहा कि कॉपी अच्छी लिखने के बाद भी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा था. लेकिन अब एएमयू प्रशासन ने सही निर्णय लिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.