अलीगढ़: जिले की थाना हरदुआगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान शेखा झील रोड से ई-रिक्शा लूटने वाले गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से दो ई-रिक्शा, एक तमंचा मय कारतूस, मोबाइल और एक छुरा बरामद हुआ. पकड़े गए लुटेरे कासगंज और आगरा में ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
- मामला थाना हरदुआगंज का है.
- जनपद भर में एसएसपी के दिशा निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
- वाहन चेकिंग के दौरान गंगीरी की तरफ से तेज गति से आता हुआ एक ई-रिक्शा दिखा जिसके पीछे दूसरा ई-रिक्शा बंधा था.
- पुलिस वालों को देखकर हड़बड़ाकर वे एक साथ पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे.
- पुलिस ने बदमाश होने का शक होने पर चेकिंग प्वाइंट से कुछ दूरी पर पीछा कर दो अभियुक्तों को पकड़ लिया.
- जिनके कब्जे से दो ई-रिक्शा, एक मोबाइल, एक तमंचा मय कारतूस और एक छुरा बरामद किया है.
- पूछताछ में उन्होने अपना नाम जयवीर थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ और रेशम पाल थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ बताया.
इसे भी पढ़े-अलीगढ़: नीरज हत्याकांड के18 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
थाना हरदुआगंज क्षेत्र में शेखा झील रोड पर रात में चेकिंग की जा रही थी. गंगीरी की तरफ से दो ई-रिक्शा एक के पीछे एक बांध कर आ रहे थे. पुलिस ने जब इनको रोकने का प्रयास किया तो पीछे भागने लगे पुलिस की गाड़ी ने इनका पीछा किया तो दो अभियुक्त को पुलिस द्वारा इस में पकड़ा गया है. जिसमें एक का नाम जयवीर है जिस पर करीब 8 मुकदमे दर्ज है. दूसरा रेशम पाल है जिस पर 5 मुकदमे दर्ज हैं. इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
मणिलाल पाटीदार, एसपीआरए