ETV Bharat / state

अलीगढ़: जमीनी बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में चली चाकू, एक की मौत

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट हुई. इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

etv bharat
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा .

अलीगढ़: जमीनी बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में जमकर मारपीट हुई. बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया और इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए लिए जिला अस्पताल ले भर्ती कराया गया, जहां पर डाॅक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना थाना हरदुआगंज क्षेत्र के अंतर्गत जलाली कस्बे की है.

थाना हरदुआगंज क्षेत्र के अंतर्गत जलाली कस्बे के अबुल फजल इलाके में हरप्यारी देवी के तीन बेटे ओमप्रकाश, जितेंद्र और नेम सिंह रहते हैं. गुरुवार शाम को ओमप्रकाश और जितेंद्र के बीच घरेलू मामले को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान देखते ही देखते दोनो में मारपीट होने लगी. इसी दौरान ओमप्रकाश ने चाकू से अपने छोटे भाई जितेंद्र पर वार कर दिए.

मारपीट के दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह ले गए, जहां डाॅक्टरों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. मामले में परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


वहीं नेम सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों में झगड़ा हो चुका था और एक भाई लहूलूहान पड़ा था. फोन कर एंबुलेंस को बुलाया और दोनों भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गया, जहां डाॅक्टरों ने छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि झगड़ा गली के पीछे हुआ था.


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना हरदुआगंज क्षेत्र में जलाली चौकी का मामला है. गुरुवार दो सगे भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. एक भाई ने दूसरे भाई को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में तहरीर मिलने के बाद मुकदमा लिखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अलीगढ़: जमीनी बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में जमकर मारपीट हुई. बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया और इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए लिए जिला अस्पताल ले भर्ती कराया गया, जहां पर डाॅक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना थाना हरदुआगंज क्षेत्र के अंतर्गत जलाली कस्बे की है.

थाना हरदुआगंज क्षेत्र के अंतर्गत जलाली कस्बे के अबुल फजल इलाके में हरप्यारी देवी के तीन बेटे ओमप्रकाश, जितेंद्र और नेम सिंह रहते हैं. गुरुवार शाम को ओमप्रकाश और जितेंद्र के बीच घरेलू मामले को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान देखते ही देखते दोनो में मारपीट होने लगी. इसी दौरान ओमप्रकाश ने चाकू से अपने छोटे भाई जितेंद्र पर वार कर दिए.

मारपीट के दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह ले गए, जहां डाॅक्टरों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. मामले में परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


वहीं नेम सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों में झगड़ा हो चुका था और एक भाई लहूलूहान पड़ा था. फोन कर एंबुलेंस को बुलाया और दोनों भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गया, जहां डाॅक्टरों ने छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि झगड़ा गली के पीछे हुआ था.


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना हरदुआगंज क्षेत्र में जलाली चौकी का मामला है. गुरुवार दो सगे भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. एक भाई ने दूसरे भाई को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में तहरीर मिलने के बाद मुकदमा लिखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.