अलीगढ़: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जिले में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने सामने आए हैं. ये सभी लोग कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले रियल एस्टेट कारोबारी के संपर्क में आए थे. शुक्रवार शाम जेएन मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में इन सभी लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमण के कुुल 79 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
34 एक्टिव केस
इन 12 कोविड 19 संक्रमित मरीजों को मिलाकर जिले में अब कुल 34 एक्टिव केस हो गए हैं. अब तक जिले में कुल 79 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें से 37 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबिक, जिले में अब तक 8 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.