अलीगढ़: होली के मौके पर एक तरफ जहां ट्रेन में रिजर्वेशन मुश्किल से मिल रहा है. वहीं लोग घर जाने के लिए रोडवेज बसों का सहारा ले रहे हैं. इस बार परिवहन निगम ने 25 मार्च से तीन अप्रैल तक 175 अतिरिक्त बसों का संचालन विभिन्न मार्गों पर करने का ऐलान किया है. वहीं होली को लेकर अलीगढ़ जंक्शन पर किसी भी स्पेशल ट्रेन के ठहराव की सूचना नहीं है. इसके चलते बस स्टेशन पर होली में घर जाने वालों की भीड़ बढ़ने की आशंका है. इसको देखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
चालक-परिचालक को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
होली में बसों के संचालन को लेकर परिवहन निगम के कर्मचारियों का अवकाश निरस्त कर दिया गया है. इसके बाद चालक-परिचालक को होली में भी काम करना होगा और इसके लिए उन्हें विशेष प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया गया है. चालक परिचालक को 300 किलोमीटर प्रतिदिन से अधिक बस संचालन कार्य करने पर विशेष प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा. वहीं होली पर्व की अवधि में लगातार 10 दिन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा. परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान ने बताया कि सभी बसों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही होली पर सड़कों पर भीड़ को देखते हुए सावधानी से बस चलाने का निर्देश जारी किया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बसों में प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है.
होली में 25 प्रतिशात यात्री बढ़ जाते हैं
होली त्यौहार पर दिल्ली से बिहार चलने वाली ट्रेनों में भीड़ सबसे अधिक होती है. इस दौरान दिल्ली से चलने वाली ट्रेन अलीगढ़ के बाद टूंडला, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज होते हुए बिहार तक जाती है. इस होली पर हालांकि अधिकतर लोग ट्रेन का टिकट पहले ही बुक करा लेते हैं. ऐसे में पूर्वा एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस जैसी दो दर्जन ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति है. कोरोना काल से ही जनरल टिकट पर यात्रियों को सफर नहीं करने दिया जा रहा है. अलीगढ़ में होली के त्यौहार पर घर जाने वालों में 25 प्रतिशत यात्रियों में इजाफा होता है.
175 से अधिक अतिरिक्त बसों का होगा संचालन
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान ने बताया कि बसों का संचालन गांधी पार्क बस अड्डा, मसूदाबाद और सरसौल बस अड्डे से होगा. उन्होंने बताया कि 175 से अधिक बसों का संचालन होली के मौके पर यात्रियों के लिए किया जा रहा है. इसमें अलीगढ़ से लखनऊ जाने के लिए 20 बसें, फर्रुखाबाद के लिए 15 बस, इटावा व मैनपुरी के लिए 5 बस, हरदोई के लिए 10 बस, कासगंज के लिए 30 बस, नोएडा के लिए 15 बस, सराय काले खान के लिए 10 बस, मुरादाबाद के लिए 10 बस, कायमगंज के लिए 10 बस, एटा के लिए 25 बसों का इंतजाम किया गया है.