ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बिना हेलमेट के 3 बाइक सवारों को चालान की जगह पिलाया पानी - ट्रैफिक पुलिस न चालान की जगह पिलाया पानी

अलीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस ने तीन नाबालिग बाइक सवारों को चालान न करते हुए उन्हें पानी पिलाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 10:52 PM IST

अलीगढ़: पुलिस को लेकर हमेशा सवालिया निशान खड़े रहते हैं. कहीं पुलिस लोगों के साथ मारपीट करती है तो कहीं रिश्वत लेने के भी आरोप लगते हैं. गुरुवार को शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महल चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बिना हेलमेट लगाए तीन नाबालिग बाइक सवार बच्चों को रोककर चालान करने की वजह उनको पानी पिलाया( traffic police give water instead of challan). तो ये नज़ारा देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल संजेश कुमार के इस कार्य को देखते हुए रास्ते से गुजर रहे राहगीर फोटो खींचते और अपने मोबाइल में वीडियो बनाते नजर हुए आए. जिसका अब एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

बच्चों को समझाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी
बच्चों को समझाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी

सिविल लाइन थाना इलाके के तस्वीर महल चौराहे पर हैड कॉन्स्टेबल संजेस कुमार सिंह चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान एक स्प्लेंडर बाइक पर तीन नाबालिग बच्चे आते हुए नजर आए. तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा उनको रोक लिया गया. बाइक चला रहे हैं सबसे बड़े बच्चे की उम्र 12 वर्ष थी, पीछे बैठे दूसरे बच्चे की उम्र 11 वर्ष और तीसरे बच्चे की उम्र 10 वर्ष है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी को देखकर बच्चे हड़बड़ा गए और डरने लगे.

बच्चों को समझाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी
बच्चों को समझाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी

इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा बच्चों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान डरे हुए बच्चों को कॉन्स्टेबल ने पानी की बोतल खरीद कर पानी पिलाया और चिप्स खिलाएं. इस दौरान बच्चे ट्रैफिक पुलिसकर्मी का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए. पानी पीने के बाद बच्चे ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बाइक ले जाने की जिद करने लगे. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बाइक देने से दो टूक इनकार कर दिया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा पहले परिवार के किसी बड़े व्यक्ति को बुलाओ उसके बाद ही बाइक दूंगा.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-01-traffic-police-vis-byte-10052_06102022184853_0610f_1665062333_337.jpg
https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-01-traffic-police-vis-byte-10052_06102022184853_0610f_1665062333_337.jpg

परिवार के एक समझदार व्यक्ति ट्रैफिक पुलिसकर्मी के पास पहुंचे और ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने परिवार को समझाते हुए बिना चालान किए ही बाइक को सौंप दी है. बताया जा रहा है तीनों बच्चे दिल्ली गेट थाना इलाके के रहने वाले हैं. बच्चे परिजनों को बिना बताए घर से बाइक लेकर आ गए थे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अलीगढ़ के लोगों से अपील भी कि है कहा- छोटे बच्चों को बाइक न दे.


यह भी पढ़ें:ट्रक की चपेट में आने से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत


यह भी पढे़ं:आगरा: ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

अलीगढ़: पुलिस को लेकर हमेशा सवालिया निशान खड़े रहते हैं. कहीं पुलिस लोगों के साथ मारपीट करती है तो कहीं रिश्वत लेने के भी आरोप लगते हैं. गुरुवार को शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महल चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बिना हेलमेट लगाए तीन नाबालिग बाइक सवार बच्चों को रोककर चालान करने की वजह उनको पानी पिलाया( traffic police give water instead of challan). तो ये नज़ारा देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल संजेश कुमार के इस कार्य को देखते हुए रास्ते से गुजर रहे राहगीर फोटो खींचते और अपने मोबाइल में वीडियो बनाते नजर हुए आए. जिसका अब एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

बच्चों को समझाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी
बच्चों को समझाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी

सिविल लाइन थाना इलाके के तस्वीर महल चौराहे पर हैड कॉन्स्टेबल संजेस कुमार सिंह चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान एक स्प्लेंडर बाइक पर तीन नाबालिग बच्चे आते हुए नजर आए. तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा उनको रोक लिया गया. बाइक चला रहे हैं सबसे बड़े बच्चे की उम्र 12 वर्ष थी, पीछे बैठे दूसरे बच्चे की उम्र 11 वर्ष और तीसरे बच्चे की उम्र 10 वर्ष है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी को देखकर बच्चे हड़बड़ा गए और डरने लगे.

बच्चों को समझाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी
बच्चों को समझाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी

इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा बच्चों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान डरे हुए बच्चों को कॉन्स्टेबल ने पानी की बोतल खरीद कर पानी पिलाया और चिप्स खिलाएं. इस दौरान बच्चे ट्रैफिक पुलिसकर्मी का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए. पानी पीने के बाद बच्चे ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बाइक ले जाने की जिद करने लगे. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बाइक देने से दो टूक इनकार कर दिया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा पहले परिवार के किसी बड़े व्यक्ति को बुलाओ उसके बाद ही बाइक दूंगा.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-01-traffic-police-vis-byte-10052_06102022184853_0610f_1665062333_337.jpg
https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-01-traffic-police-vis-byte-10052_06102022184853_0610f_1665062333_337.jpg

परिवार के एक समझदार व्यक्ति ट्रैफिक पुलिसकर्मी के पास पहुंचे और ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने परिवार को समझाते हुए बिना चालान किए ही बाइक को सौंप दी है. बताया जा रहा है तीनों बच्चे दिल्ली गेट थाना इलाके के रहने वाले हैं. बच्चे परिजनों को बिना बताए घर से बाइक लेकर आ गए थे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अलीगढ़ के लोगों से अपील भी कि है कहा- छोटे बच्चों को बाइक न दे.


यह भी पढ़ें:ट्रक की चपेट में आने से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत


यह भी पढे़ं:आगरा: ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.