अलीगढ़: डेढ़ माह पहले एयरटेल कंपनी के करीब 6000 मीटर फाइबर केबिल के बंडल चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. इनके कब्जे से चोरी किए फाइबर केबिल के 8 बंडल बरामद हुए हैं. एयरटेल कंपनी के ठेकेदार ने 15 मई 2020 को थाना गांधी पार्क में फाइबर केबिल के बंडल चोरी होने का मुकदमा दर्द कराया था.
एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया. थाना गांधी पार्क पुलिस ने तीन अभियुक्तों को बोनेर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है. बता दें, 15 मई 2020 को एयरटेल कंपनी के ठेकेदार बबलू ढाका ने करीब 6000 मीटर फाइबर केबिल के 9 बंडल चोरी होने का थाना गांधी पार्क में नामजद अमित सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस पर कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की टीम की मदद से थाना गांधी पार्क पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर बोनेर से राजेश निवासी रामबाग कॉलोनी थाना- क्वार्सी, हरिश्चंद्र गांव कालीपुरा थाना- कोतवाली देहात, जनपद बुलंदशहर और वेदप्रकाश निवासी मोहल्ला-बुर्ज उस्मान, थाना- खुर्जा जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है.
मुख्य आरोपी फरार
पूछताछ करने पर इनकी निशानदेही पर 4 बंडल 200 मीटर ऑरेंज कलर डक्ट पाइप, तीन बंडल 1500 मीटर ग्रीन कलर डक्ट पाइप व एक बंडल 200 मीटर पाइप बरामद की गई है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये है. पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर घटना का खुलासा किया है. वहीं मुकदमे का नामजद मुख्य आरोपी अमित सक्सेना अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बबलू ठेकेदार ने तार चोरी होने का मुकदमा लिखवाया था, जिसमें 200 मीटर का लाल कलर, ऑरेंज कलर और डिफरेंट कलर का 2000 मीटर के हिसाब से तार चोरी हुआ था. उन्होंने अमित सक्सेना के खिलाफ मुकदमा लिखवाया था. इस मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने टीम गठित की थी.
इसमें सर्विलांस की टीम के साथ थाना गांधी पार्क की टीम थी. सोमवार को टीम ने आरोपी अमित सक्सेना के चाचा राजेश कुमार, हरिश्चंद्र और वेद प्रकाश को बोनेर तिराहे से गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ कर निशानदेही पर चोरी हुए तार के बंडल बरामद किए हैं.
एसपी क्राइम के मुताबिक अमित अपने चाचा के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देता था, जिसके बाद उनसे मिलकर बाजार में बेचता था. इसमें दो लोग खुर्जा जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी थाना क्वार्सी का रहने वाला है.