अलीगढ़ः टप्पल थाना क्षेत्र के सिमरौठी इलाके में आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां आगे चल रही एक कार में पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मार दी. पीछे से कार में टक्कर लगने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए.
एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार सवार तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस एक्सीडेंट की जानकारी जुटाने में जुटी है.
पढ़ेंः बस्ती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे गिरा यात्री, देखें Video
पढ़ेंः सहारनपुर में पिकअप और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत