अलीगढ़ : अलीगढ़ में अतरौली नगर पालिका परिषद में दस नये गांव शामिल होंगे. जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने शासन की मंशा के अनुरूप वीआईपी क्षेत्र नगर पालिका परिषद अतरौली का सीमा विस्तार करते हुए आमजन से इस सम्बन्ध में 15 दिन में सुझाव एवं आपत्ति मांगे हैं. डीएम ने बताया कि शासन ने अतरौली तहसील को नगरीय क्षेत्र में शामिल किये जाने के लिए खाका तैयार कर लिया है.
इन गांवों को नगर पालिका में किया जाएगा शामिल
शासन ने इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी करते हुए नगर पालिका से लगे हुए 10 ग्रामों के 3833 गाटाओं को नगरीय क्षेत्र में शामिल किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका अतरौली से सटे हुए ग्राम मोहसनपुर, जखैरा, गांवखेड़ा, पिलखुनी, शेखूपुर, पनिहारा, अब्दुल्लापुर, बहराबद, मढ़ौली एवं मौसमपुर के 3833 गाटाओं के 1671.131 हेक्टेयर क्षेत्रफल को नगर पालिका परिषद अतरौली में शामिल किया जाएगा.
गांवों का होगा विकास, मिलेगा रोजगार
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि सीमा विस्तार होने से जो गांव नगर पालिका परिषद अतरौली में शामिल होंगे. उनमें विकास कार्यों को गति मिलेगी और वहां रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे. विदित है कि अतरौली क्षेत्र काफी समय से वीआईपी क्षेत्र में शामिल है. नगर पालिका सीमान्तर्गत ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह एवं वर्तमान में वित्त एवं शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह का पैतृक गांव मढ़ौली भी आता है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह अतरौली विधानसभा से कई बार विधायक भी चुने गये हैं.