अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में के एक प्राइवेट स्कूल में नाबालिग छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत पर 'बाल कल्याण समिति' मामले की जांच कर रही है. दरअसल मामला अलीगढ़ जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र का है, जहां 'मुस्कान पब्लिक स्कूल' में शिक्षक ने कक्षा पांच के छात्र की पिटाई कर दी.
जानकारी के अनुसार मौलाना आजाद नगर में 'मुस्कान पब्लिक स्कूल' में सुहैल कक्षा पांच का विद्यार्थी है. शिक्षक ने छात्र के नाखून बड़े होने की मामूली बात पर पिटाई की है. पीड़ित छात्र ने बताया कि स्कूल के अध्यापक इमरान ने उसको बेरहमी से पीटा है. पीड़ित छात्र ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.
पीड़ित छात्र के पिता सलीम ने बाताया कि जानकारी मिलने पर वह स्कूल प्रशासन से मिलने पहुंचे. सलीम ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी और हाथापाई पर अमादा हो गए. उन्होंने बताया कि थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद पीड़ित के परिजनों ने 'बाल कल्याण समिति' में शिकायत की.
मामले की जानकारी देते हुए 'बाल कल्याण समिति' के सदष्य मटरुमल ने बताया कि पीड़ित के पिता ने छात्र के साथ मारपीट की शिकायत की थी. जिसमें नाखून बड़े होने पर इमरान नाम के शिक्षक ने छात्र को पीटा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में 'बाल कल्याण समिति' कार्रवाई कर रही है. मटरुमल ने बताया कि बच्चे की उम्र 14 साल है और उसके शरीर पर पिटाई के निशान दिखाई दे रहे हैं.