ETV Bharat / state

अलीगढ़: प्राइमरी स्कूलों में छात्रों को बांटे गए स्वेटर - aligarh news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में छात्रों को नि:शुल्क स्वेटर वितरित किये गये. ऐलमपुर के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ शिक्षक भी मौजूद रहें.

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में छात्रों को निशुल्क स्वेटर वितरित किए गए.
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 7:42 AM IST

अलीगढ़: जिले के कई परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को 31,925 स्वेटर बांटे गए. हांलाकि जिलें के परिषदीय विद्यालयों में कुल दो लाख 16 हजार छात्र अध्ययनरत हैं, जिन्हें 30 नवम्बर तक पूरी तरह स्वेटर बांटे जाने हैं. जैम पोर्टल में तकनीकी कारणों के चलते टेंडर प्रक्रिया लंबित हुई है. साथ ही ठंड से बचने के लिए स्वेटर के साथ छात्रों को वूलेन कैप भी बांटी गई. वहीं छात्रों को हाथ साफ करने के लिए साबुन की टिकिया देकर जागरूक किया गया.

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में छात्रों को निशुल्क स्वेटर वितरित किए गए.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • जिले के कई परिषदीय विद्यालयों में कुल 31,925 स्वेटर बांटे गए हैं.
  • हांलाकि जिले के परिषदीय विद्यालयों में कुल दो लाख 16 हजार छात्र अध्ययनरत हैं.
  • 30 नवम्बर तक स्वेटर बांटे जाने हैं, लेकिन जैम पोर्टल में तकनीकी कमी से टेंडर प्रक्रिया लंबित हुई है.
  • विशाल एंड कंपनी और एलान एसोसिएट संस्थाओं द्वारा मात्र 182 रुपये में स्वेटर खरीदे गए हैं.
  • साथ ही प्रशासन ने इन स्वेटरों में अच्छी गुणवत्ता होने का दावा किया है.

सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है. अच्छी क्वालिटी का स्वेटर देने के लिए दो बार टेंडर कैंसिल करना पड़ा. एक हफ्ते में पूरे जिले में स्वेटर बांट दिए जाएंगे. जैम पोर्टल पर सैंपल अच्छे नहीं आ रहे थे. फ्रॉड और फर्जी एजेन्सियां घटिया स्वेटर सप्लाई करने का प्रयास कर रहीं थी.
-चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी

अलीगढ़: जिले के कई परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को 31,925 स्वेटर बांटे गए. हांलाकि जिलें के परिषदीय विद्यालयों में कुल दो लाख 16 हजार छात्र अध्ययनरत हैं, जिन्हें 30 नवम्बर तक पूरी तरह स्वेटर बांटे जाने हैं. जैम पोर्टल में तकनीकी कारणों के चलते टेंडर प्रक्रिया लंबित हुई है. साथ ही ठंड से बचने के लिए स्वेटर के साथ छात्रों को वूलेन कैप भी बांटी गई. वहीं छात्रों को हाथ साफ करने के लिए साबुन की टिकिया देकर जागरूक किया गया.

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में छात्रों को निशुल्क स्वेटर वितरित किए गए.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • जिले के कई परिषदीय विद्यालयों में कुल 31,925 स्वेटर बांटे गए हैं.
  • हांलाकि जिले के परिषदीय विद्यालयों में कुल दो लाख 16 हजार छात्र अध्ययनरत हैं.
  • 30 नवम्बर तक स्वेटर बांटे जाने हैं, लेकिन जैम पोर्टल में तकनीकी कमी से टेंडर प्रक्रिया लंबित हुई है.
  • विशाल एंड कंपनी और एलान एसोसिएट संस्थाओं द्वारा मात्र 182 रुपये में स्वेटर खरीदे गए हैं.
  • साथ ही प्रशासन ने इन स्वेटरों में अच्छी गुणवत्ता होने का दावा किया है.

सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है. अच्छी क्वालिटी का स्वेटर देने के लिए दो बार टेंडर कैंसिल करना पड़ा. एक हफ्ते में पूरे जिले में स्वेटर बांट दिए जाएंगे. जैम पोर्टल पर सैंपल अच्छे नहीं आ रहे थे. फ्रॉड और फर्जी एजेन्सियां घटिया स्वेटर सप्लाई करने का प्रयास कर रहीं थी.
-चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी

Intro:
अलीगढ़  : अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के छात्रों को आज निशुल्क स्वेटर वितरित किये गये.ऐलमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक मौजूद रहें. यहां खास बात यह थी कि ठंड से बचने के लिए स्वेटर के साथ छात्रों को वूलेन कैप भी बांटी गई. वहीं छात्रों को हाथ साफ करने के लिए साबुन की टिकिया दे कर स्वच्ठता के प्रति जागरुक किया गया.








Body:आज जिले में विभिन्न स्कूलों  में 31 हजार 925 स्वेटर परिषदीय विद्यालयों को बांटे गये. हांलाकि जिलें में परिषदीय विद्यालय में कुल दो लाख 16 हजार छात्र अध्ययनरत है. जिन्हें  तीस नवम्बर तक स्वेटर बांटने हैं.जैम पोर्टल में तकनीकी कारणों से टेंडर प्रक्रिया लंबित हुई. खास बात यह रही कि स्वेटर के साथ कैप भी छात्रों को प्रदान कि गई. विशाल एंड कंपनी व एलएन एसोशियेट संस्थाओं द्वारा मात्र 182 रुपये में स्वेटर की खरीद की गई है.जिसे अच्छी गुणवत्ता का बताया गया है.



Conclusion:सीडीओ अनुमय झा ने कहा कि स्वेटर के साथ वूलन कैंप बच्चों को देकर अनुकरणीय पहल की गई है.जो निश्चित रुप से एक उदाहरण बनेगी.उन्होंने छात्रों से कहा कि स्वेटर व कैप पहनकर प्रतिदिन पढञने आये और स्मारट छात्र बनें. वहीं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि सरकार की ये महत्वपूर्ण योजना है. उन्होंने बताया कि अच्छी क्वालिटी का स्वेटर देने के लिए दो बार टैंडर कैंसिल करना पड़ा.एक हफ्ते मे पूरे जिले मे स्वेटर बांट देंगे.डिलाधिकारी ने बताया कि जैंम पोर्टल पर सैंपल अच्छे नहीं आ रहे थे.उन्होंने बताया कि फ्राड और फर्जी एजेन्सियां घटिया स्वेटर सप्लाई करने का प्रयास चल रहा था.उनके मंसूबे सफल नहीं हुए.   


बाइट - चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी , अलीगढ़

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.