ETV Bharat / state

सपा और बसपा को वोट देना पाप नहीं, महापापः स्वतंत्र देव सिंह - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं, भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह.
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह.
author img

By

Published : May 11, 2022, 10:55 PM IST

अलीगढ़ः भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को टप्पल ब्लॉक के जैतपुरा गांव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने जहां समाजवादी पार्टी और बसपा पर निशाना साधा, वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी और मोदी पर भरोसा करना, यह परिवार के लोग हैं. अपने परिवार का भी कोई सदस्य सपा, बसपा से चुनाव लड़ जाए तो उसे वोट देना पाप नहीं, महापाप है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जिस दिन सरकार बनी थी, वह समय लखनऊ की सड़कों पर रात 3 बजे तक घूमा. लखनऊ की सड़क पर सन्नाटा था. गाड़ियां दिखाई नहीं दे रही थी. यदि सपा की सरकार बन गई होती तो होटल बुक होता. तीन हजार गाड़ियां रोड पर घूम रही होती. डीएम और दरोगा हड़काये जाते. जेई, इंजिनीरिंग राज्य को एक दिन में लूट लिया होता. लेकिन योगी जी को दोबारा मुख्यमंत्री बना दिया. इसलिए राज्य खुशहाली के रास्ते पर है .

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह.


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परिवर्तन हो रहा है. लोग सोच बदल रहे हैं. पूरी दुनिया बदल रही है, हम लोग रोजगार के लिए बाहर नहीं गए. अब सभी लोग रोजगार देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में महिलाओं के समूह ने सालाना दूध बेचकर तीन करोड़ का बिजनेस कर रही है. जनसभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव ने कहा कि अपना दिमाग रचनात्मक कार्यों में लगाइए. कुछ बदलाव करना है तो छोटी- मोटी बात के लिए नाराज नहीं होना है. उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप सिंह का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के ही नहीं बल्कि वे पूरे राष्ट्र के गौरव थे. उन्होंने कहा कि जिले के सात विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जिता कर जनता ने विपक्षियों पर ताला लगा दिया.

स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि तपस्वी व त्यागी समर्पित होकर राष्ट्र को चलाते हैं. देश के प्रधानमंत्री की गाड़ी में परिवार का कोई सदस्य नहीं बैठ सकता. त्याग और तपस्या कर रहे हैं, ताकि गांव में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का मकान झोपड़पट्टी से पक्का बन जाएं. उसके घर में शौचालय, पानी, बिजली, राशन पहुंच जाएं. उसको किसी तरह की तकलीफ न हो. आज देश का प्रधानमंत्री बाहर जाते हैं तो क्विन विक्टोरिया भी उनका स्वागत करती है.

इसे भी पढ़ें-जानिए...कौन होगा यूपी का अगला DGP, रेस में है कई नाम

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2014 के बाद परिवर्तन आया है. लोगों की सोच बदली है. काम करने का तरीका बदला है. अब राज्य के अंदर मुस्लिम तुष्टिकरण की चर्चा नहीं होती है. गुंडागर्दी की चर्चा नहीं होती है. भ्रष्टाचार की जगह अब ईमानदारी की चर्चा होती है. उन्होंने कहा कि एक सिपाही जाता है, लाउडस्पीकर उतर जाता है. सड़क पर हनुमान चालीसा नहीं होता है और नमाज भी नहीं पढ़ी जाती है. इस प्रकार की सोच विकसित हुई है.

अलीगढ़ः भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को टप्पल ब्लॉक के जैतपुरा गांव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने जहां समाजवादी पार्टी और बसपा पर निशाना साधा, वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी और मोदी पर भरोसा करना, यह परिवार के लोग हैं. अपने परिवार का भी कोई सदस्य सपा, बसपा से चुनाव लड़ जाए तो उसे वोट देना पाप नहीं, महापाप है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जिस दिन सरकार बनी थी, वह समय लखनऊ की सड़कों पर रात 3 बजे तक घूमा. लखनऊ की सड़क पर सन्नाटा था. गाड़ियां दिखाई नहीं दे रही थी. यदि सपा की सरकार बन गई होती तो होटल बुक होता. तीन हजार गाड़ियां रोड पर घूम रही होती. डीएम और दरोगा हड़काये जाते. जेई, इंजिनीरिंग राज्य को एक दिन में लूट लिया होता. लेकिन योगी जी को दोबारा मुख्यमंत्री बना दिया. इसलिए राज्य खुशहाली के रास्ते पर है .

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह.


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परिवर्तन हो रहा है. लोग सोच बदल रहे हैं. पूरी दुनिया बदल रही है, हम लोग रोजगार के लिए बाहर नहीं गए. अब सभी लोग रोजगार देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में महिलाओं के समूह ने सालाना दूध बेचकर तीन करोड़ का बिजनेस कर रही है. जनसभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव ने कहा कि अपना दिमाग रचनात्मक कार्यों में लगाइए. कुछ बदलाव करना है तो छोटी- मोटी बात के लिए नाराज नहीं होना है. उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप सिंह का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के ही नहीं बल्कि वे पूरे राष्ट्र के गौरव थे. उन्होंने कहा कि जिले के सात विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जिता कर जनता ने विपक्षियों पर ताला लगा दिया.

स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि तपस्वी व त्यागी समर्पित होकर राष्ट्र को चलाते हैं. देश के प्रधानमंत्री की गाड़ी में परिवार का कोई सदस्य नहीं बैठ सकता. त्याग और तपस्या कर रहे हैं, ताकि गांव में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का मकान झोपड़पट्टी से पक्का बन जाएं. उसके घर में शौचालय, पानी, बिजली, राशन पहुंच जाएं. उसको किसी तरह की तकलीफ न हो. आज देश का प्रधानमंत्री बाहर जाते हैं तो क्विन विक्टोरिया भी उनका स्वागत करती है.

इसे भी पढ़ें-जानिए...कौन होगा यूपी का अगला DGP, रेस में है कई नाम

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2014 के बाद परिवर्तन आया है. लोगों की सोच बदली है. काम करने का तरीका बदला है. अब राज्य के अंदर मुस्लिम तुष्टिकरण की चर्चा नहीं होती है. गुंडागर्दी की चर्चा नहीं होती है. भ्रष्टाचार की जगह अब ईमानदारी की चर्चा होती है. उन्होंने कहा कि एक सिपाही जाता है, लाउडस्पीकर उतर जाता है. सड़क पर हनुमान चालीसा नहीं होता है और नमाज भी नहीं पढ़ी जाती है. इस प्रकार की सोच विकसित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.