अलीगढ़: प्रख्यात शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में CAA-NRC के खिलाफ चल रहे धरने में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा है कि देश में अब जो हालात हैं, उसमें घुटन महसूस हो रही है. हर समय ध्रुवीकरण के मंसूबे तैयार किए जाते हैं. हर वक्त हिंदू-मुस्लिम किया जाता है. उन्होंने कहा कि CAA, NRC और NPR के खिलाफ प्रोटेस्ट में सभी लोग साथ दे रहे हैं.
प्रदर्शन में शामिल हुईं सुमैया राणा
शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्राओं के साथ CAA-NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि लखनऊ में चल रहे आंदोलन को महिलाएं आगे बढ़ा रही हैं. उन्होंने अपील की है कि महिलाएं प्रोटेस्ट में मौजूद रहें और पुरुष न आएं. जब भीड़ इकट्ठा होगी तो कुछ न कुछ होगा और पुलिस ताक लगा कर बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि यह संविधान बचाने की एक लंबी लड़ाई है. जल्दबाजी में कोई कदम ऐसा न उठ जाए, जिससे आंदोलन को कोई नुकसान हो.
इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: नुमाइश प्रशासन का हिंदूवादी नेताओं ने फूंका पुतला, प्रशासन ने की कार्रवाई
सरकार के खिलाफ गांधी जी के पद चिन्हों पर चल के प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने आंदोलन को हटाने की काफी कोशिश की है. महिलाओं के ऊपर मुकदमें दर्ज किए गए हैं. मुख्यमंत्री अगर सोचते हैं कि इससे महिलाएं डर जाएंगी और आंदोलन खत्म कर देंगी तो ऐसा नहीं है. सुमैया राणा ने कहा कि सरकार एक इंच पीछे नहीं हटेंगी तो हम एक मिलीमीटर भी पीछे नहीं हटेंगे. हमें मुकदमों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. जिस तरह से कानून को ताक पर रख दिया है. यह मुल्क के लिए अच्छा नहीं है.