अलीगढ़: एएमयू छात्रसंघ और प्रोफेसर तारिक मंसूर के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा है कि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने पत्र जारी कर जो छात्रों से आखिरी अपील की है, वह एएमयू को बदनाम करने की साजिश है.
सलमान इम्तियाज ने बताया कि प्रोफेसर तारिक मंसूर के पत्र को छात्र नकारते हैं. 15 दिसंबर की रात को जो कुछ हुआ, उसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार है और कुलपति जिम्मेदार हैं. वहीं कुलपति अब एएमयू को बंद करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुलपति, रजिस्ट्रार और इनका प्रशासन छात्रों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है, जिसे छात्र बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे.
सलमान इम्तियाज ने बताया कि हम लोग क्लासेस करना चाहते हैं और परीक्षाएं कराना चाहते हैं, लेकिन माहौल सुरक्षित नहीं है. हम लोग विश्वविद्यालय को बताना चाहते हैं कि हमें सुरक्षित कैंपस नहीं दिया जा रहा है. जब तक सुरक्षा नहीं मिलती है, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कुलपति तारिक मंसूर को 15 दिसंबर की घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को AMU जाने से रोका गया
प्रोफेसर तारिक मंसूर का पत्र धमकी भरा है. हम छात्र उनके लेटर को रिजेक्ट करते हैं. डर और खौफ का माहौल जो छात्रों में बैठाया गया है. उससे हम डरनेवाले नहीं है.
- सलमान इम्तियाज, पूर्व अध्यक्ष, एएमयू छात्रसंघ